MORADABAD FIRE: हंसी ठिठौली और शहनाई के बीच गूंज उठीं चीखें, घर में छाया मातम

0
270
Moradabad Fire
Moradabad Fire

The leader Hindi: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुर में शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में शादी का माहौल था। लोग खुशियां मना रहे थे। इसी बीच शार्ट सर्किट से एक तीन मंजिला मकान के सबसे निचले तल पर बने गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में पहली मंजिल पर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया । आग की लपटों में झुलस कर बुजुर्ग मां, बेटी और बेटी के तीन बच्चों की मौत हो गई ।बता दे तीन बच्चों की उम्र 12 ,3 और 7 साल थी।
दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को जैसे तैसे सुरक्षित निकाल लिया गया।

पूरी खबर यहां देखें: 

मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके के रहने वाले इरशाद कुरैशी के दामाद जावेद कुरेशी की दो बेटियों की 26 अगस्त को शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए कुरैशी की बेटी शमा परवीन जो कि उत्तराखंड के रानीखेत में रहती है, अपने तीन बच्चों के साथ आई थी। घर में शादी की वजह से काफी चहल-पहल थी। सभी शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी खुशियों को जलाकर राख कर दिया।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सात लोगों को दूसरी मंजिल से नीचे निकाला और अस्पताल में भर्ती करा दिया।

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।इरशाद के घर के नीचे स्क्रैप और पुराने टायर का गोदाम था जिस में शार्ट सर्किट हुआ था। फिलहाल आग लगने की वजह पर पुलिस जांच भी कर रही है। मौके पर पहुंचे सपा सांसद डॉ एसटी हसन और मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी नसीर कुरैशी ने सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा देने की मांग की है।

 

ये भी पढ़े: 

महिला के मुक़दमे की जांच करते-करते दिल का सौदा कर बैठे इंस्पेक्टर