सऊदी : लाल सागर के तट पर बस रहा ख्वाबों का एक शहर, जहां सड़कें होंगी न कार-एयर टैक्सी से करेंगे सफर

0
547

द लीडर: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान अरब सागर के तट पर ख्वाहों का एक ऐसा शहर बसा रहे हैं, जो हर लिहाज से निराला होगा. ऐसा जहां, जिसमें एशो-आराम की हर एक चीज मयस्सर होगी. औरतों को काम की आजादी भी.

शहर का नाम होगा, फ्यूचर सिटी. जिसे सऊदी का आर्थिक-व्यवसायिक केंद्र भी माना जा रहा है. 2025 तक ये शहर आबाद हो जाएगा. जिस पर करीब 500 बिलियन डॉलर का खर्च आंका जा रहा है.

‘द लाइन’ सिटी का काम तेजी के साथ चल रहा है. इस उम्मीद के साथ कि 2025 तक इस शहर में लोग रहने लगेंगे. बेशुमार खूबियों से भरपूर इस अनूठे शहर में चारों ओर हरियाली नज़र आएगी. सिटी का दायरा कोई 170 किलोमीटर है. ये पूरी तरह फ्री जोन होगा.

आप जानकर दंग रह जाएंगे कि ये दुनिया का पहला शहर होगा जहां, कोई सड़क और कार नहीं होगी. मतलब प्रदूषण की ज़रा भी झंझट नहीं. अरब सागर के तट के आस-पास के पहाड़ों को अब बुलडोज़र्स ने तोड़ना शुरु कर दिया है.


ये भी पढ़े :  इटरनल्स पर बैन लगाने वाले मुस्लिम देश बेवकूफ: एंजेलिना जोली


बताया जा रहा है कि इसका निर्माण तीन लेयर्स में होगा. पहली लेयर पैदल चलने वालों के लिए होगी. बाकी दो लेयर्स, टांर्सपोर्ट और बुनियादी ढांचे के लिए रहेंगी.

इस प्रोजेक्ट का मकसद सऊदी को तकनीकी केंद्र में बदलना है. यहां उन्हें आशियाना मिलेगा जो असाधारण जिंदगी जीने के ख्वाहिशमंद हैं. ‘द लाइन’ में कारोबार, उन्नति के साथ पर्यावरण संरक्षण पर काफी फोकस है.

जहां फ्लाइंग ड्रोन टैक्सी, रोबोटिक एम्यूज़मेंट पार्क भी होगा. दुनिया का सबसे बड़ा गार्डन, क्लाउड सीडिंग और विशाल आर्टिफीशियल चांद का नजारा भी देखने को मिलेगा.

प्रोजेक्ट के ceo नदमी अल नस्त्र बताते हैं कि, इस इको-सिटी में 10 लाख लोग रह सकेंगे. स्कूल, रेस्त्रां, दुकानें सभी क्षेत्र से महज़ 5 मिनट की दूरी पर होंगे.


ये भी पढ़े :  मुसलमानों को ऐसे दिखाती हैं फिल्में, वॉल्ट डिज्नी बदलेगी ट्रेंड


 

 

इसका निर्माण ऐसा होगा कि 95 प्रतिशत प्राकृतिक संसाधन सुरक्षित रहें. यानी कुदरती की जो नेअमतें हैं उन्हें जरा भी नुकसान न पहुंचे.

सऊदी के जॉर्डन व मिस्त्र से लगती सीमा पर ये आबाद हो रहा है. यह प्रोजेक्ट दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन मुक्त सिस्टम होगा. इसके 16 उप-नगर होंगे.

ऊर्जा के लिए यह सोलर एनर्जी पर निर्भर रहेंगे. और यहां पानी को अॉक्सीजन में बदलने जैसी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

क्राउंन प्रिंस सलमान ने इस शहर की लांचिंग पर कहा कि, इसके नियम-कायदे भी अलग होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने कहा कि हम एक सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं. ऐसा जीवन जिसमें सहनशीलता, परपंराएं और उदारता का भाव हो.

एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी की 70 फीसदी आबादी 30 साल की उम्र की है. और प्रिंस सलमान नहीं चाहते हैं कि ये आबादी अगले 30 साल तक विनाशकारी विचारों के साथ जिंदगी गुजारे.

हाल के दिनों में सलमान प्रिंस ने सऊदी में कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं. जिनमें औरतों को वाहन चलाने की आजादी दी गई है. और स्टेडियम में उन्हें मैच देखने की भी अनुमति मिली है.

इन फैसलों को लेकर वह सऊदी में इंवेस्टर्स को आकर्षित करने की कोशिशों में लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here