‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ ने मचा दी बॉक्स ऑफिस पर धूम, पहले दिन कमाए 23 करोड़

Sankranthiki Vasthunnaru Box Office Collection

द लीडर हिंदी: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार वेंकेटेश दग्गूबाती की फिल्म ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और वेंकेटेश के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की। पहले दिन की शानदार कमाई के बाद, फिल्म अब दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई कर रही है।

पहले दिन 23 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे दिन 14.49 करोड़ की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ ने पहले दिन 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी बुधवार को भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार रहा, और अब तक 14.49 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। इस तरह, दो दिनों में फिल्म ने कुल 37.49 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जो कि एक बहुत ही शानदार आंकड़ा है।

‘डाकू महाराज’ और ‘गेम चेंजर’ को पछाड़ा

फिल्म ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ ने अपनी रिलीज के बाद कई बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। 12 जनवरी को नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ भी रिलीज हुई थी, जिसने पहले दिन 25.35 करोड़ और दूसरे दिन 12.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ के रिलीज होते ही ‘डाकू महाराज’ का कलेक्शन कुछ कम हो गया और इसने 12.25 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने मकर संक्रांति के दिन महज 10 करोड़ रुपए कमाए और बुधवार को यह फिल्म केवल 3.88 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

वर्ल्डवाइड भी कमाई में जबरदस्त बढ़त

फिल्म ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ का जलवा केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने शानदार कमाई की। पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

स्टार कास्ट और निर्देशन

फिल्म को डायरेक्ट किया है अनिल रविपुडी ने और यह फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले बनी है। फिल्म में वेंकेटेश दग्गूबाती, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम’ एक तेलुगु फिल्म है, जो दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

    लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

    बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

    द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…