Bareilly में लाइनमैन को लगा करंट, 20 मिनट तक लटका रहा पोल पर

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में बुधवार दोपहर बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक कर रहा बिजली विभाग का लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. करीब 20 मिनट तक लाइनमैन पोल पर लटका रहा, लेकिन करंट के डर से बिजली कर्मी उसे नीचे उतारने की हिम्मत नहीं कर सके. बाद में जब फीडर से कंफर्म हो गया कि लाइन में करंट नहीं आ रहा है. तब बुरी तरह झुलसे लाइनमैन को नीचे उतारा जा सका. फिर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

घटना के दौरान बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. पहली बात, हाईटेंशन लाइन को ठीक करते वक्त लाइनमैन ने सेफ्टी हेलमेट की जगह बाइक वाला हेलमेट पहन रखा था. दूसरी बात लाइन ठीक करने के लिए शटडाउन लेने के बावजूद करंट चालू था.

घटना से बिजली कर्मियों में आक्रोश

घटना को लेकर बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है. घटना के बाद निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

11 हजार केवी की थी हाईटेंशन लाइन

किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर में बुधवार दोपहर सीबीगंज बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन विनोद राठौर 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत करने के लिए गए थे। बिजली घर से उन्होंने शटडाउन लिया था, खंभे पर चढ़कर विनोद लाइन ठीक कर रहे थे. तभी अचानक लाइन चालू कर दी गई.

पोल पर लटके हुए वीडियो वायरल

करंट का जोर का झटका लगा तो विनोद बुरी तरह झुलसकर पोल पर लटक गए. लाइनमैन को पोल पर लटके देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. मगर करंट के डर से बिजली कर्मी उसे नीचे उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. जब बिजली घर से कंफर्म हाे गया कि लाइन में करंट नहीं है. तब लाइनमैन को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद लाइनमैन के पोल पर लटके हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिससे एक बार फिर से बिजली विभाग की लापरवाही जगजाहिर हो गई है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…