6 साल बाद जीत की राह पर लौटे संग्राम सिंह, इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग में पाकिस्तान को पछाड़ा

द लीडर हिंदी : दुबई में हो रहे इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग में भारत का झंडा लहराया. भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को धो डाला.ये कारनामा अंजाम दिया है भारत के संग्राम सिंह ने. बता दें छह साल बाद वापसी करते हुए भारत के संग्राम सिंह अपनी जीत की राह पर लौट आए और उन्होंने शबाब अलहली क्लब में अंतर्राष्ट्रीय प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद सईद को करीबी मुकाबले में 30-23 के अंतिम स्कोर से हरा दिया.ऐसा करके भारत के स्टार पहलवान संग्राम सिंह ने देश का नाम रोशन किया है.

ऐसा कह सकते है 6 साल बाद भारत के संग्राम सिंह अपनी जीत की राह पर लौट आए हैं. इस जीत के साथ संग्राम सिंह ने कुल 6 राउंड की प्रतिस्पर्धा के बाद प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक और 3 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ-साथ एक बार फिर मैट पर अपना दबदबा कायम कर लिया.स्वदेश में जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है.

वही जीत के बाद संग्राम सिंह ने कहा, ‘यह जीत मेरे सभी देशवासियों को समर्पित है जिन्होंने हमेशा मेरा और मेरे प्रयासों का समर्थन किया है और उन सभी युवाओं को भी जो बड़े सपने देखते हैं. हर किसी को अपने सपनों के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ मैट पर वापस आकर मुझे खुशी है.

संग्राम यही नहीं रूके उन्होंने अपनी जीत की अहम बातें साझा करते हुए आगे कहा, ‘इस लड़ाई की तैयारी कठिन थी क्योंकि मेरा प्रतिद्वंद्वी मेरे वजन से लगभग 9-10 किलोग्राम अधिक है, और मुझसे लगभग 17 साल छोटा है, लेकिन यह हकीकत में एक अच्छी लड़ाई थी. मैं उसे भी एक शानदार मुकाबले के लिए बधाई देता हूं. अपने आप पर विश्वास रखें और हम सब चैंपियन बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pm-modi-took-a-dip-of-reverence-and-faith-in-dwarka-submerged-in-the-sea-offered-peacock-feathers/

इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैंपियन 2024 दुबई ने एक विशाल बेंच स्ट्रेंथ का दावा किया है जो विशिष्ट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को प्रदर्शित करता है, जो अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक सर्किट पर पदक का दावा करते हैं. संग्राम ने कहा, ‘कुश्ती का यह खेल सज्जनतापूर्ण आचरण का उदाहरण देता है, और मेरा लक्ष्य फिट इंडिया की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…