द लीडर : नबीरे आला हजरत मन्नान रज़ा खां (मन्नानी मियां) के बेटे इमरान रजा उर्फ समनानी मियां सड़क हादसे में हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वह बिहार के दौरे पर गए हुए थे. जहां अज्ञात वाहन ने उनकी कार में मारी टक्कर मार दी. हादसे की इत्तेला आने के बाद दरगाह से लोग बनारस पहुंचे हैं. उनकी सेहत के लिए दुआएं की जा रही हैं. (Samnani Miyan Mannani Miyan )
मन्नानी मियां, आला हजरत खानदान की सबसे बुजुर्ग शख्सियत हैं. उनके बेटे इमरान रजा उर्फ समनानी मियां बिहार के दौरे पर थे. औरंगाबाद जिले से बोकारो जाना था. रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. और समनानी मियां गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट के वक्त कार में पांच लोग सवार थे.

इसमें समनानी मियां के दो बेटे, एक रिश्तेदार और ड्राईवर. इन चारों लोगों को भी काफी चोटें आई हैं. लेकिन समनानी मियां की हालत ज्यादा गंभीर है. इसलिए, क्योंकि उनके सिर में चोटें आई हैं. (Samnani Miyan Mannani Miyan )
इसे भी पढ़ें -Hate Speech : नबी की शान में गुस्ताखी से मुस्लिम समाज में बढ़ती नाराजगी, फिर सड़क पर विरोध की तैयारी
गुरुवार को दरगाह से समनानी मियां के छोटे भाई हन्नानी मियां और कुछ दूसरे लोग बनारस पहुंचे. परिवार के मुताबिक समनानी मियां की हालत पहले से थोड़ी बेहतर है. सिटी स्कैन हो चुका है. उसमें कोई खतरे की बात सामने नहीं आई है. बनारस के सिंह अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
उधर हादसे की खबर से दरगाह के मरीद दुआएं कर रहे हैं. बनारस के लोगों ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना है. डॉक्टरों ने हालत में थोड़ा सुधार बताया है.
तीन दिन पहले ही समनानी मियां बिहार के दौरे पर निकले थे. वह अपने बेटे दानियाल को भी साथ ले गए थे. बिहार में उन्हें गया, औरंगाबाद समेत कई जिलों के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था. वहीं, से उन्होंने बोकारो जाने की योजना बनाई थी. लेकिन हादसे का शिकार हो गए. (Samnani Miyan Mannani Miyan )