Bareilly News : शहज़िल इस्लाम का पेट्रोल पंप ढहाने पर सपा ने बनाई जांच कमेटी, वीरपाल सिंह भी शामिल

द लीडर : समाजवादी पार्टी के बरेली-भोजीपुरा से विधायक शहज़िल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुल्डोजर चलाने के मामले में पार्टी ने 12 सदस्यीय जांच समिति बनाई है, जो 26 अप्रैल को बरेली पहुंचकर मामले की जांच करेगी. और डीएम से मुलाकात करेगी. ख़ास बात ये है कि इस समिति में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव भी शामिल हैं. (Samajwadi Party Shahzil Islam)

वीरपाल सिंह बरेली में सपा के लंबे समय तक ज़िलाध्यक्ष रहे हैं. अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच विवाद में वह शिवपाल के साथ प्रसपा में चले गए थे. प्रसपा ने उन्हें पार्टी महासचिव की ज़िम्मेदारी दी थी.

पिछले दिनों ही वीरपाल सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. और अब पार्टी ने उन्हें अपनी अधिकारिक कमेटियों में जगह देना शुरू कर दिया है. इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि वीरपाल सिंह अब प्रसपा छोड़ वापस समाजवादी पार्टी में आ गए हैं.

पार्टी ने शहज़िल इस्लाम के पेट्रोल पंप को ढहाए जाने के मामले में जो समिति बनाई है. उसमें विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव, कमाल अख़्तर, प्रवीा सिंह ऐरन, भगवत सरण गंगवार, वीरपाल सिंह यादव, डॉ. राजपाल कश्यप, विजयपाल सिंह, डॉ. आईएस तोमर, सुल्तान बेग, शिवचरण कश्यप और शमीम खान सुल्तानी शामिल हैं. (Samajwadi Party Shazil Islam)

शहज़िल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, इसके बाद उनके पेट्रोल पंप पर बुल्डोजर चला था. दूसरी संपत्तियों पर भी जांच बिठा दी गई है.

शुरुआत में पार्टी ने इस कार्रवाई पर ज़्यादा मुखरता नहीं दिखाई थी. इसको लेकर अखिलेश यादव की आलोचना भी हो रही थी. चूंकि अब पार्टी के अंदर से ही मुस्लिम मुद्​दों पर अखिलेश की खामोशी को लेकर सवाल उठने लगे हैं तो आनन-फानन में पार्टी ने जांच समिति बनाई है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…