द लीडर : उत्तराखंड में ग्लेशियर आने से नदियां उफान पर हैं. ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट को भी क्षति पहुंचने की बात सामने आई है. नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए चमौली क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है. और अलकनंदा नदी के तट पर बसे गांवों को खाली कराया जा रहा है. राहत बचाव कार्य के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र का मुआयना करने की बात कही है.
चमौली पुलिस के मुताबिक तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर आने से ऋषिगंगा पॉवर सयंत्र को हानि पहुंची है. इसी वजह से नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बहरहाल, अलकनंदा के किनारे बसे गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
तपोवन में रेस्क्यू कार्य जारी।
पुलिस प्रसाशन मोके पर। pic.twitter.com/OuQT3wEVz5
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) February 7, 2021
मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया है कि वे अफवाहों से बचें. सोशल मीडिया पर कोई पुराना वीडियो साझा न करें, जिससे पैनिक हो. स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ – मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने video share कर panic ना फैलाएँ। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं । आप सभी धैर्य बनाए रखें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
तीन पर्वतारोही उस चोटी को फतह करने से पहले लापता, जो ‘वर्टिकल लिमिट’ फिल्म में दिखाई गई
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में टोल-फ्री नंबर जारी किया है.
अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021