महिलाओं में इस कैंसर का खतरा बरकरार, सजग रहने की जरूरत

द लीडर हिंदी : आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग लगातार किसी ना किसी बीमारी का शिकार हो रहे है. किसी को हार्ट की बीमारी तो किसी को कैंसर तो कही पेट की समस्या. लोगों को इन खतरनाक बीमारियों का सामना करना पढ़ता है. लेकिन सबसे ज्यादा इन बीमारियों का निशाना बनती है तो वो हैं महिलाए. बता दें महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं.

ब्रेस्ट कैंसर के बाद यह दूसरा कैंसर है जो महिलाओं में बेहद आम है. इसके ज्यादातर लक्षण ऐसे हैं, जिनका आखिरी स्टेज तक भी पता नहीं चल पाता. इसलिए ओवेरियन कैंसर के मामले में और भी सजग रहने की जरूरत है. ओवेरियन कैंसर के लक्षणों का पता लगाने में भले ही देर लग जाती हो, लेकिन इसका इलाज नामुमकिन नहीं है. इसमें सबसे दुर्लभ एपिथेलियल कैंसर है, जो अक्सर 50-60 साल की महिलाओं को होती है.

फिलहाल हिंदुस्थान में 30 साल से कम उम्र की महिलाओं में यह केवल एक फीसदी है.अभी हाल ही में इसी तरह का एक मामला मुंबई में सामने आया, जिसकी जानकारी होने के बाद 23 वर्षीय युवती की दुनिया ही उजड़ गई है.

बता दें पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखने को मिला है. इसके लिए मुख्य तौर पर जीवनशैली में गड़बड़ी और खराब खानपान है. हालांकि कैंसर के अलग-अलग प्रकार सामने आ रहे हैं, लेकिन बात करें महिलाओं की तो उनमें ब्रेस्ट के साथ ही ओवेरियन कैंसर सबसे प्रमुख कैंसर के रूप में सामने आया है.

इसके मामले हिंदुस्थान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रहे हैं. ओवेरियन कैंसर के खतरे से महिलाओं को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. जिसका सबसे खतरनाक रूप ये है कि इस कैंसर के लक्षण अपने लास्ट स्टेज में जाकर दिखाई देते हैं. हालांकि अगर कुछ बारीक लक्षणों पर ध्यान दिया जाए तो इसकी गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है. ये बीमारी शरीर में तब विकसित होती है जब ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं यानी सेल्स बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे फैलने लगते हैं. ये प्रक्रिया एक कैंसर वाला ट्यूमर बनाती है, जो खतरनाक होने पर शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकती है

Abhinav Rastogi

Related Posts

किरण राव का सपना हुआ पूरा, ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 में मिली जगह

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की एक्स वाइव किरण राव का सपना पूरा हो गया है. उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में एंट्री मिल गई…

51 लड़कियों को हराकर 19 साल की रिया सिंघा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विनर

द लीडर हिंदी: बीते रविवार को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ऐलान हो गया है. रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया और वह वैश्विक मिस…