दरगाह आला हजरत से रजा एकेडमी ने उठाई मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद को फांसी की मांग

द लीडर : मुंबई के 26/11 आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर रजा एकेडमी ने जान गंवाने वाले 175 लोगों को श्रद्धांजलि दी. एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि, ”हमले के सरगना हाफिज सईद को फांसी दी जाए.” नबीरे आला हजरत मौलाना मन्नान रजा खां-मन्नानी मियां ने भी हाफिज सईद को फांसी देने और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई है. (Raza Academy Mumbai Attack)

शुक्रवार को दरगाह आला हजरत परिसर पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मौलाना मन्नान रजा खां ने कहा कि, ”26/11 हमले ने देश को आतंकित किया था. दुनिया के किसी भी हिस्से में दहशतगर्दी मंजूर नहीं है. दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है.”

दरगाह आला हजरत से हमेशा हिंसा और दहशत के खिलाफ आवाज उठाई गई है. इस्लाम शांति-मुहब्बत का पैगाम देता है. इसमें आतंक की कोई जगह नहीं. हाफिज सईद जैसे लोग, जिन्होंने मुंबई में खून बहाया, वे कभी मुसलमान हो ही नहीं सकते हैं. (Raza Academy Mumbai Attack)

मौलाना मन्नान रजा खां ने कहा कि, ”वसीम रिजवी के खिलाफ भी कार्रवाई जरूरी है. वो पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ आए दिन गलतबयानी करते हैं. सरकार से हमारी मांग है कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटे. और समाज को चाहिए कि ऐसे लोगों पर लाहौल पढ़े.”


इसे भी पढ़ें-भारतीय संविधान के एक शिल्पकार सर सैयद मोहम्मद सादुल्लाह-इनके बारे में क्या जानते हैं आप


 

मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि रजा एकेडमी मुंबई हमले की बरसी पर हर साल दहशतगर्दों को फांसी दिए जाने की मांग दोहराती आ रही है. हमले में नागरिकों की सुरक्षा करते हुए पुलिस और सेना के जिन जवानों ने शहादत दी है, हम उन्हें भी सैल्यूट करते हैं.  (Raza Academy Mumbai Attack)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…