द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के शहर विधायक मुहम्मद आज़म ख़ान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी एंजियोग्राफी हुई है. दिल की एक नस में ब्लॉकेज पाए जाने के बाद एक स्टंट डाला गया है. आज़म ख़ान का स्वास्थ्य बिगड़ने की ख़बर ने उनके समर्थकों को बेचैन कर दिया है, जो उनकी अच्छी सेहत की दुआ कर रहे हैं. (Azam Khan Ganga Ram Hospital)
आज़म ख़ान के परिवार के मुताबिक वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ले गए थे. जहां जांच के दौरान दिल की नस में ब्लॉकेज मिलने के बाद उन्हें भर्ती किया गया है. इस बीच ये ख़बर फैल गई कि आज़म ख़ान को हार्ट अटैक पड़ा है. लेकिन उनके परिवार ने इस ख़बर को ख़ारिज़ किया है.
इसी साल मई में आज़म ख़ान 27 महीनों के बाद जेल से बाहर अाए थे. जेल में रहने के दौरान भी उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही. और बाहर आने के बाद भी सेहत अच्छी नहीं चल रही है. इस बीच उन्हें कम से कम दो-तीन बार दिल्ली में भर्ती होना पड़ा है.
आज़म ख़ान पर अस्सी से ज़्यादा मामले दर्ज हैं और हाल में उनके ख़िलाफ़ दो और मुक़दमें लिखे गए हैं. इस आरोप में कि उन्होंने गवाहों को धमकी दिलाई है. इसको लेकर आज़म के परिवार पार्टी के सदस्य पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं. (Azam Khan Ganga Ram Hospital)
इसे भी पढ़ें-यूपी के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी कराएगी मदरसों का सर्वे, क्या बोले सीएम पुष्कर धामी
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही आज़म ख़ान ने दिल्ली में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मुलाक़ात की थी. दोनों नेता, दो दिन तक साथ रहे थे. और इसी के बाद ये ख़बर सामने आई कि यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह के लिए अगली पंक्ति की सीट आवंटित किए जाने का पत्र लिखा है.
चूंकि शिवपाल सिंह यादव के कुछ बयानों में अखिलेश यादव को लेकर तल्ख़ी नज़र आती रही है. दूसरी तरफ़ आज़म ख़ान अखिलेश यादव का बचाव करते देखे गए हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म भी अखिलेश के बचव की मुद्रा में अक्सर खड़े दिखाई देते हैं. वह नाम लिए बिना सपा गठबंधन के सहयोगी रहे ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते रहते हैं. (Azam Khan Ganga Ram Hospital)