राम के भारत में 93 तो रावण के श्रीलंका में 51 रुपये लीटर पेट्रोल : भाजपा सांसद स्वामी

0
620
Ram India Ravan Srilanka
फोटो, साभार-सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीटर

द लीडर : भारतीय जनता पार्टी के सबसे मुखर और बेबाक नेताओं में से एक सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. देश के बजट के बाद स्वामी ने डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये लीटर, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण के श्रीलंका में 51 रुपये लीटर है.’

स्वामी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर विपक्ष सरकार की घेराबंदी में जुटा है. इसी बीच स्वीमा का ये ट्वीट सरकार को असहज करने वाला है.


किसान आंदोलन : प्रियंका का सवाल-प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध? राहुल गांधी बोले, पुल बनवाइए, दीवारें नहीं!


 

उन्होंने एक और ट्वीट किया है. जिसमें लिखा, कि आज हमारे पास दर्जनों सांसदों के फोन आए कि किसानों के आंदोलन से कैसे निपटा जाए. इस अनौपचारिक चर्चा में मैंने सुझाव दिया कि ये अधिनियम केवल उन्हीं राज्यों में लागू किए जाएं, जो राज्य इन्हें लागू करने के लिए केंद्र को लिखकर दें कि इसके क्रियान्वयन के लिए वे तैयार हैं. सभी सांसद सहमत थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here