रामभक्तों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार, आज से शुरू पूजन विधि

0
44

द लीडर हिंदी: 22 जनवरी का दिन अयोध्या के लिये एक भव्य दिन होगा.रामभक्तों की नजरें 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. क्योकि उस दिन अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन होगा. जिसकी विधि आज (16 जनवरी) से शुरू हो जाएगी। आज डॉ. अनिल मिश्र के दशविधि स्नान से अनुष्ठान का आगाज होगा. बता दें कि प्रतिमा निर्माण स्थल पर कर्मकुटी का पूजन होगा. और शाम को प्रतिमा के निर्माण स्थल पर विवेक सृष्टि में हवन पूजन किया जाएगा. बता दें कि श्रीराम के आगमन के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार हो गई है.

चारों ओर राम श्रीराम के जय जयकारे लग रहे है. अयोध्या नगरी पूरी तरह राममय हो चुकी है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को और भी भव्य बनाने के लिए आगरा के प्राचीन पेठे की 56 किस्मों की वैरायटी अयोध्‍या पहुंच गई है. इसके साथ ही अयोध्या में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से 1,000 किलोग्राम लड्डुओं का भोग भी भेजा गया.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किये गए है. वही स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खास जानकारी देते हुए कहा कि उन स्थानों पर पुलिस के लिए एक अलग ड्रेस कोड होगा. जहां आम जनता या आम लोग रहेंगे और जहां श्रद्धालु दर्शन करेंगे. वहां तैनात सभी पुलिसकर्मी बिना हथियार के होंगे.

और हथियार के साथ पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी में होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मौके पर कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी. कई आईपी अधिकारी भी अलग राज्यों से आएगें . वही इस दौरान अलग-अलग राज्यों से विभिन्न भाषाएं बोलने वाले लोग अयोध्या आएंगे और उनके सहज अनुभव के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.

खबरों की माने तो राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.इसके साथ ही देश के कई राजनीतिक दलों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता भेजा जा चुका है.इसके साथ ही फिल्म जगत के सितारें भी राममंदिर कार्यक्रम में शामिल हो सकते है.