राजस्थान में सियासी खलबली, पायलट बोले- मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा

0
202

द लीडर हिंदी। राजस्थान कांग्रेस में बगावत के सुर के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. सचिन पायलट ने कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कहा है कि, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.

यह भी पढ़े: UP महिला आयोग की सदस्य का बयान, लड़कियों को नहीं देना चाहिए मोबाइल

मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा- पायलट

बता दें कि, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी जाने के बाद सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि, मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा.

कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे सचिन पायलट

बताया जा रहा है कि, सचिन पायलट कांग्रेस हाईकमान से इन दिनों नाराज चल रहे हैं. राज्य में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति को लेकर अशोक गहलोत और पायलट खेमे में रस्साकसी जारी है.

विधायकों संग सचिन पायलट ने की बैठक

जानकारी मिली है कि, सचिन पायलट के सिविल लाइन स्थित उनके सरकारी आवास पर उनके सबसे खास आठ विधायकों की बैठक हुई. इसमें पायलट के खास माने जाने वाले युवा नेता और परबतसर विधायक राम निवास गावड़िया, विश्ववेंद्र सिंह, पीआर मीणा, मुकेश कुमार जैसे नेता शामिल हुए हैं. लिहाजा अब सियासी हलकों में चर्चा का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़े:  सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही बायोपिक ‘न्याय: द जस्टिस’ होगी रिलीज, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की पिता की याचिका

प्रियंका और राहुल ने जितिन प्रसाद को किया अनफॉलो

इधर, जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. बता दें कि, पिछले दिनों ही कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर फॉलो को लेकर नया फॉर्मूला बनाया था.

राजस्थान में जारी है गतिरोध

राजस्थान में कांग्रेस कैबिनेट विस्तार और सरकार में राजनीतिक नियुक्ति को लेकर विवाद जारी है. सचिन पायलट कैंप की कोशिश है कि, राज्य में जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार हो जाए, वहीं गहलोत खेमा कैबिनेट विस्तार टालने के पक्ष में है. इसी बीच कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है.

यह भी पढ़े:  कोरोना से जीते पर कैंसर से हार गए भारतीय मुक्केबाजों के रोल मॉडल नगांगो डिंग्को सिंह

बताते चलें कि, पिछले साल राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर बगावत हो गया था. सचिन पायलट अपने डेढ़ दर्जन विधायकों के साथ राजस्थान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद सरकार में हलचल मच गई थी. हालांकि हाईकमान के दखल के बाद मामला शांत हो गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here