सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही बायोपिक ‘न्याय: द जस्टिस’ होगी रिलीज, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की पिता की याचिका

0
362

द लीडर हिंदी : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनायी जा रही बायोपिक ‘न्याय: द जस्टिस’ व अन्य फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनाई जा रही प्रस्तावित फिल्मों के खिलाफ उनके पिता की याचिका को खारिज कर दिया. सुशांत के पिता केके सिंह ने किसी को भी फिल्मों में अपने बेटे के नाम या उनके जीवन से जुड़े पहलुओं का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए याचिका दायर की थी.

जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने सुनाया फैसला

दिल्ली उच्च न्यायालय की जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने इस पर गुरुवार को फैसला सुनाया है. फिल्म निर्माताओं के वकील चंदर लाल ने कहा कि फिल्म का हर स्तर पर प्रचार किया जा चुका है, ऐसे में इस रोक लगाना उचित नहीं होगा.

वही, अभिनेता के पिता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह और अधिवक्ता वरुण सिंह ने दलील दी थी कि निर्माता व्यावसायिक लाभ के लिए स्थिति का लाभ उठा रहे हैं. विभिन्न नाटक, फिल्में, वेब-सीरिज, किताबें, साक्षात्कार या अन्य सामग्री प्रकाशित की जा सकती है जो वादी के बेटे और उसके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 2 जून को केके सिंह की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. गुरुवार को न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने मामले में फैसला सुनाते हुए फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका काे खारिज कर दिया है.

पिछले साल मुंबई स्थित घर में मृत मिले थे सुशांत

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई अपने स्थित घर में मृत मिले थे. मुंबई पुलिस के अनुसार उन्होंने सुसाइड किया था, जबकि परिवार वालों ने उनकी हत्या का आरोप लगाया था.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार, फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स हैरान रह गए थे. उनकी मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे थे.

सुशांत की मौत मामले की सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच अभी चल रही है. सुशांत केस में उनकी कथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल तक जाना पड़ा था. इस मामले में आए दिन कोई न कोई खुलासे होते रहते हैं.

पिछले दिनों एनसीबी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. सिद्धार्थ ही वह शख्स थे जिन्होंने सबसे पहले सुशांत को मृत अवस्था में देखा था और एंबुलेंस को फोन किया था.

इन फिल्मों को लेकर दायर की थी याचिका

केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में जिन फिल्म पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, उसमें ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘सुसाइड ऑर मर्डर: ए स्टार वाज लॉस्ट’, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म शामिल है. यह सभी फिल्में सुशांत के जीवन पर आधारित है.

11 जून को रिलीज होनी है ‘न्याय: द जस्टिस’

‘न्याय: द जस्टिस’ फिल्म का निर्देशन दिलीप गुलाटी ने किया है. इसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है जो 11 जून को रिलीज की जानी है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका टीवी एक्टर जुबैर खान निभाएंगे. सुशांत की कथित गर्लफेंड रिया चक्रवर्ती के किरदार में श्रेया शुक्ला नजर आएंगी. ड्रग्स से जुड़े खेल को उजागर करती फिल्म में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख की भूमिका जाने माने कलाकार शक्ति कपूर निभा रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here