हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, तेज आंधी चलने की संभावना

द लीडर हिंदी : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. हिमाचल में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.वही अंधड़ और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. बता दें हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग सहित कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई. वहीं राजधानी शिमला समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई. मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और शिमला में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 18, 19, 20 और 21 के लिए भी येलो अलर्ट जारी है.

बिजली कड़कने का पूर्वानुमान
पहाड़ों में लगातार मौसम बदल रहा है. इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अंधड़ के साथ बिजली कड़कने का पूर्वानुमान है. ओलावृष्टि भी हो सकती है.वही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज आंधी चलने की संभावना है.

सबसे ठंडा केलांग रहा, सबसे गर्म पांवटा साहिब
आपको बतादें केलांग में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों में 5.08 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. जबकि 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित लाहौल और मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई. सोमवार को मनाली से काफी संख्या में पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू पहुंचे और बर्फ में मस्ती की.

बात करे रोहतांग की तो रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी के चलते न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी परेशान नजर आए.वही प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई है. रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.