द लीडर हिंदी : कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहडोल में रैली कर एमपी में चुनावी अभियान का आगाज किया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी प्रचार करने मध्य प्रदेश दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे शहडोल से उमरिया के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने उमरिया जिले में रास्ते में अपना काफिला रुकवाकर न सिर्फ आदिवासी महिलाओं के साथ महुआ बिनवाया. बल्कि महुआ फल का टेस्ट भी लिया.
बता दें कि उमरिया हवाई पट्टी के जरिये राहुल गांधी दिल्ली रवाना होने के लिए निकले थे. इससे पहले उमरिया जिले के जंगलों में उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया. राहुल गांधी ने जंगल में महुआ बीन रही आदिवासी महिलाओं के साथ न सिर्फ महुआ बीना. बल्कि महिलाओं के साथ काफी देर चर्चा भी की.
सुबह उमरिया हवाई पट्टी पहुंचने से पहले राहुल गांधी जंगल पहुंचे. जहां उन्होंने महिलाओं से बातचीत के बाद महुआ बीना. साथ ही उन्होंने महुआ का टेस्ट भी लिया. वही इस मौके पर राहुल गांधी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र कहे जाने के सवाल पर चुप्पी साध ली.
राहुल गांधी को सुबह 6 बजे उमरिया से उड़ान भरनी थी, लेकिन फ्यूल समय पर नहीं पहुंचने से करीब एक घंटे बाद वे उमरिया से रवाना हुए. बतादें राहुल गांधी सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करने शहडोल आए थे, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर समय से फ्यूल नहीं आने की वजह से उड़ान नहीं भर सका था. जिसके बाद राहुल गांधी को शहडोल के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करना पड़ा. रात विश्राम के बाद सुबह बाई रोड शहडोल से उमरिया के लिए रवाना हुए.
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म
जानकारी के मुताबीक शहडोल से जब उन्हें दिल्ली के लिए रवान होना था तो हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो गया है. इसके बाद जबलपुर से फ्यूल मंगाया है. फ्यूल आया तो मौसम खराब हो गया है. इसके बाद हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाई. राहुल गांधी फिर शहडोल में रात्रि विश्राम करने का फैसला किया.