राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की बात कही

The leader Hindi: उत्तर प्रदेश में बुधवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा दिन है। सुबह 6.15 बजे राहुल-प्रियंका के साथ यात्रा बागपत के मवी कलां से शुरू हुई। सबसे पहले तिरंगा फहराने के साथ राष्ट्रगान हुआ उसके बाद आतिशबाजी हुई। बुधवार को रालोद कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए। यूपी में यह पहला राजनीतिक दल है तो ऑफिशियल तौर पर यात्रा में शामिल हुआ। 48 किलोमीटर की यह यात्रा शामली के एलम में नाइट स्टे करेगी। यह कस्बा पलायन के लिए कैराना से 15 किमी दूर है। कल यानी 5 जनवरी को सुबह यात्रा कैराना से होकर गुजरेगी।

बागपत के गांव सिसाना के नजदीक राहुल गांधी ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया से जुड़े 5 युवाओं से करीब 25 मिनट तक बातचीत की। इसमें एक युवा देवीलाल चौधरी भी शामिल था, जिसने भारत की ओर से 100 किमी रेस में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि अग्निवीर भर्ती में उनका सिलेक्शन हो चुका था, लेकिन बाद में बिना कारण बताए सिलेक्शन रद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कई हजार युवा हैं, जो सिलेक्शन होने के बावजूद सेना में भर्ती नहीं हो पाए। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं, तो अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया रद करके सेना भर्ती में पुरानी प्रक्रिया बहाल कर देंगे।

ये भी पढ़े:

दिल्ली से एक और वारदात, ब्रेकअप किया तो युवक ने किया चाकू से 6 बार हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…