गाजियाबाद में अखिलेश के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, ये संविधान-लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है

द लीडर हिंदी : कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार 17 अप्रैल को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा ‘ये विचारधारा का चुनाव है. लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है. ये संविधान-लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है.

राहुल गांधी ने आगे कहा. मुद्दों पर बीजेपी बात नहीं करती है. गाजियाबाद में बोलते हुए राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि चंदा देने वालों की जांच बंद की गई.’ हालांकि इस दौरान उन्होंने अमेठी से अपने चुनाव लड़ने पर कहा कि आलाकमान का फैसला मानूंगा.राहुल गांधी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है.आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया होने जा रहा है.

इंडिया गठबंधन की संयुक्त वार्ता
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. कौशांबी स्थित एक होटल में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई इसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन एनडीए को गाजियाबाद से गाजीपुर तक हराएगी. राहुल गांधी ने दावा किया कि इस बार एनडीए की सरकार 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि वो 2014 में आए थे 2024 में जाएंगे और इस बार विदाई भी बैंड बाजे के साथ होगी. इस मौके पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बागपत के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा, सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर भी मौजूद रहे. बता दें देश में चुनावी सरगर्मियां तेज है.19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर वोट जाएंगे डाले जाएंगे.जिसको लेकर इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अहम मानी जा रही है.

अखिलेश के निशाने पर भाजपा, बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बनी
बता दें 2024 का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. जिसको लेकर आज सुबह 9:51 पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता शुरू की. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पहले अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार पश्चिम से बदलाव की हवा चली है.जनता भाजपा के झूठ और वादा खिलाफी से तंग आ चुकी है.

अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भाजपा की बैंड बजा दी है. बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बनकर रह गई है. राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ आरएसएस और भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश में है तो दूसरी ओर गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए चुनाव लड़ रही है.

आपको बता दें 17 अप्रैल को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से वायनाड से चुनाव लड़ने की वजह पूछी गई. जिसका जवाब राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में दिया.राहुल गांधी से पूछा गया कि लोग गुजरात छोड़कर प्रधानमंत्री बनने के लिए बनारस आते हैं. आप वायनाड चले गए. क्या इस बार आप अमेठी या रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा.“यह BJP वाला सवाल है.बहुत अच्छा.

अमेठी के बाद पार्टी की तरफ से मुझे जो भी आदेश मिलेगा.मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में, सभी (उम्मीदवारों के चयन के) निर्णय CEC मीटिंग्स में लिए जाते हैं.आपको बताते चलें कि राहुल गांधी पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी और वायनाड से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे. वायनाड में जहां राहुल को जीत मिली थी.वहीं अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. लेकिन. इस बार अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस के टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…