उत्तर प्रदेश में राम नवमी की धूम, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

0
17

द लीडर हिंदी: सनातन धर्म में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम की उपाधि दी गई है. वैदिक पंचांग के मुताबीक हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार 17 अप्रैल 2024 यानि आज बुधवार को रामनवमी मनाई जा रही है. रामनगरी आयोध्या के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में रामनवमी की धूम है. इस पर्व को बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है.

इस दिन लोग व्रत रखते है. और श्रीराम की पूजा करते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.आज जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है. रामनवमी के पर्व के साथ ही चैत्र नवरात्रि का पूजन भी सम्पन्न होता है.वही आयोध्या में रामनवमी पर रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ.

दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से शुरू हुआ यह सूर्य अभिषेक करीब पांच मिनट तक होता रहा.इस घटना को दुनिया कौतुक से देखती रही.राम नवमी का त्योहार देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा.वही यूपी के जिला बरेली में नवदुर्गा समाप्त के बाद भक्तों ने पूजा पाठ कर कन्या खिलाकर व्रत को खोला.