राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, कहा- आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात

0
23

द लीडर हिंदी : चुनावी रण तैयार है. बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से उम्मीदवार राहुल गांधी ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. इससे पहले राहुल ने वायनाड में बड़ा रोड शो किया था.इस दौरान राहुल ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपका सांसद होना सौभाग्य की बात है.

वायनाड सीट में राहुल का कड़ा मुकाबला I.N.D.I. अलायंस में शामिल CPI की एनी राजा से होगा. एनी राजा ने भी बुधवार को रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, बीजेपी ने राहुल के खिलाफ के. सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है.

बता दें इसके साथ ही कांग्रेस ने पार्टी की ‘पांच न्याय पचीस गारंटी’ को देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘घर-घर गारंटी’ अभियान शुरू किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी शुरुआत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से की. पार्टी की प्लानिंग है कि कम से कम 8 करोड़ घरों में गारंटी के कार्ड पहुंचाए जाएं.

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नजर राहुल ने वायनाड की जनता से कहा- आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता हूं. मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं, जैसे मेरा छोटी बहन प्रियंका के साथ व्यवहार है. वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjp-on-new-path-in-bareilly-division-crying-sanghamitra-angry-varun-dissatisfaction-for-santosh-gangwar/