PM मोदी के गढ़ वाराणसी में राहुल गांधी ने बोला हमला : यूक्रेन, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर घेरा

0
278

द लीडर | उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार कैंपेन जारी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और इसके बाद पिंडरा पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने कांग्रेस के लिए वोट मांगी। इस दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 से प्रधानमंत्री हैं। तब वे रोजगार, किसानों की आमदनी दोगुनी होनी की बात करते थे। काला धन और हर एक के खाते में 15-15 लाख देने की बात कह रहे थे। महंगाई कम करने की बात कहते थे लेकिन अब पीएम इसकी चर्चा तक नहीं करते हैं।

भाजपा अब केवल धर्म की बात करती है

लेकिन अब वह न तो महंगाई की बात करते हैं, न रोजगार की, किसानों का हश्र तो देश ने दिल्ली में देखा है। राहुल ने जनता से सवाल किया कि कितनों के खाते में 15 लाख रुपये पहुुंचे। भाजपा अब केवल धर्म की बात करती है, उनको मालूम ही नहीं है कि हिंदू धर्म का मतलब क्या है? हिंदू धर्म का मतलब सत्य है, जबकि यह हिंदू धर्म के नाम पर झूठ बोलकर वोट मांगते हैं।


यह भी पढ़े – भारत ने दूसरी बार यूक्रेन में भेजी मानवीय सहायता : वायुसेना के दो विमानों से भेजी गई राहत


गोदौलिया चौराहे पर रोके गए राहुल

राहुल-प्रियंका के गोदौलिया चौराहे पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए। प्रशासन ने राहुल के काफिले को गोदौलिया पर ही रोक लिया जिसके बाद राहुल एवं प्रियंका पैदल ही काशी विश्वनाथ मंदिर आए और पूजा-अर्चना की। यहां से फिर दोनों नेता चुनावी रैली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वाराणसी की पहचान भाजपा के गढ़ के रूप में है। कांग्रेस भगवा पार्टी के इस गढ़ में सेंधमारी करने की कोशिश में है लेकिन वह इसमें कितना सफल हो पाती है, यह 10 मार्च को पता चल पाएगा।

कौन कौन था मौजूद

राहुल ने कहा कि बचपन में मगरमच्छ पकड़ने की बात करने वाले काशी की गंगा में ढंग से तैर भी नहीं पाते हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व विधायक अजय राय, प्रमोद कृष्णन, राघवेंद्र चौबे, शैलेंद्र सिंह, नृपेंद्र नारायण सिंह, पूनम कुंडू, इमरान खान, विश्वविजय सिंह, प्रजानाथ शर्मा समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

नेताओं को आपने नहीं बनाया है जवाबदेह 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता से कहा कि विकास के लिए सोच-समझ कर मतदान करिये। प्रियंका ने पिंडरा की जनता से शिकायत करते हुए कहा कि आपने नेताओं में बुरी आदत डाल दी है। पांच साल में आपने उनको जवाबदेह नहीं बनाया है, धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने वालों को पहचानने की जरूरत है। आपकी समस्याओं का हल निकलना चाहिए। सबसे बड़ा धर्म नेता का सेवा है। जो आपके सामने सच्चाई पेश करता हो उसका साथ दें।

ममता ने किया सपा का प्रचार

वाराणसी में समाजवादी पार्टी भी अपने लिए संभावनाएं तलाश रही है। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सपा-रालोद के लिए चुनाव प्रचार किया। ममता बृहस्पतिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बुधवार शाम को वाराणसी पहुंचीं थी। वह ‘गंगा आरती’ में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट की ओर बढ़ रही थीं, तभी चेतगंज चौराहे पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के सामने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी शुरू कर दी।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here