The leader Hindi: महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का स्काटलैंड के बालमोरल में 96 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार को ब्रिटिश समय के मुताबिक़ साढ़े छह बजे ब्रिटेन के राजनिवास पर राष्ट्रध्वज यूनियन जैक को आधा झुका दिया गया. महारानी के निधन की औपचारिक घोषणा करने वाला नोटिस मुख्यद्वार पर लगने के साथ ही वहां इंतज़ार कर रहे लोग रोने लगे. एलिज़ाबेथ 1952 में ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठीं और 70 साल शासन किया. ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय ने मां की मृत्यु को अपने और परिवार के लिए बड़े दुःख की घड़ी बताया है.
लंदन के मेफेयर में 21 अप्रैल, 1926 को पैदा हुईं एलिज़ाबेथ को लेकर किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वह ब्रिटेन की महारानी बनेंगी लेकिन एक इत्तेफ़ाक़ के चलते ऐसा हुआ. साल 1936 में उनके पिता के बड़े भाई एडवर्ड अष्टम ने दो बार की तलाकशुदा अमेरिकी नागरिक वालिस सिंपसन से शादी करने के लिए सम्राट का पद छोड़ दिया. तब एलिज़ाबेथ के पिता अल्बर्ट राजगद्दी पर आसीन किए गए. इस तरह परिवार में लिलिबेट कहकर पुकारी जाने वाली एलिज़ाबेथ एलेक्सांड्रा मैरी विंडसर राजगद्दी की उत्तराधिकारी बन गईं. 18 साल की होने पर एलिज़ाबेथ ने ऑक्सिलरी टेरिटोरियल सर्विस के साथ पांच महीने काम किया. गाड़ी चलाना सीखने के साथ मोटर मैकेनिक का काम भी सीखा.
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने महारानी को याद करते हुए कहा कि वो चट्टान थीं, जिसपर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ, उन्होंने “हमें स्थिरता और मज़बूती दी. मंगलवार को ही महारानी ने लिज़ ट्रस को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. एलिज़ाबेथ द्वितीय के कार्यकाल में ब्रिटेन ने 15 प्रधानमंत्री देखे. विंस्टन चर्चिल उनके शासनकाल के पहले प्रधानमंत्री थे, 1874 में पैदा हुए और चर्चिल के जन्म के 101 साल बाद 1975 में पैदा हुईं लिज़ ट्रस जो ब्रिटन की प्रधानमंत्री हैं. महारानी के निधन पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सभी ने गहरे दुःख का इज़हार किया है.
ये भी पढ़े:
आतंकी याकूब मलिक की कब्र से हटी लाइटिंग, भाजपा नेता ने उठाया था सवाल