बरेली पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, उद्घाटन से पहले महादेव सेतु पुल का किया निरीक्षण, कहा- गुणवत्ता में खामी बर्दाश्त नहीं

0
92

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में कोतवाली से लेकर काेहड़ापीर तक कुतुबखाना पर बना नया पुल बनकर तैयार हो चुका है. इसे महादेव सेतु नाम दिया गया है. जल्द ही बरेली आकर सीएम योगी आदित्यनाथ नए पुल का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले सोमवार को योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद बरेली पहुंचे और कुतुबखाना पर बने नए पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर डॉ. उमेश गौतम भी उनके साथ मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि निर्माण कार्य पूरा करने की जल्दबाजी में अफसरों ने गड्ढ़े ठीक से नहीं भरे है. कई जगह लोहे की प्लेट वाले गड्ढे है. साथ ही साथ सडक़ निर्माण में कोलतार की पतली परत से ही काम चलाया गया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सेतु निगम और पुल का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जनता को समर्पित होने वाले नए पुल की गुणवत्ता में कोई भी खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह नया पुल बरेली के लिए लाइफलाइन साबित होगा.मंत्री ने वार्ता करते हुए कहा कि लम्बे समय से जाम से निजात दिलाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे महापौर डा. उमेश गौतम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पुल का निर्माण होने से जनता को सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आकर पुल का उदघाटन करेंगे.

बता दें इस पुल निर्माण से जनता के आवागमन के साथ-साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.बता दें बरेली को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल होगा.अब बरेली को जोड़ने के लिए तीन रास्ते हो गए. जिसमें श्यामगंज पुल और दूसरा पुल कुतुबखाना और तीसरा किला है. बरेली वासियों को इससे बहुत लाभ मिलेगा.

आपको बता दें शहर के कुतुबखाना बाजार और जिला अस्पताल मार्ग पर जाम की समस्या जड़ से खत्म करने के कोतवाली से कोहाड़ापीर तक 1307 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है.बरेली के कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पुल की मजबूती जांचने के लिए तीन टेस्ट कराए गए, जो सफल रहे.