सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले पंजाब के CM भगवंत मान, परिजनों से की मुलाकात

0
314

द लीडर | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद शुक्रवार को उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। मान सुबह करीब 10 बजे मूसा गांव स्थित मूसेवाला के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ करीब एक घंटे के समय बिताया। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर मूसेवाला के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बता दें कि मानसा जिले में बीती 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी। मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे। मान के दौरे से पहले ग्रामीणों ने मूसा गांव में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोकने को लेकर पंजाब पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

सिद्धू मूसेवाले के परिवार के साथ हमेशा रहूंगा- भगवंत मान

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के परिवार को भरोसा दिया कि जब तक दुनिया रहेगी सिद्दू मूसेवाला का नाम अमर रहेगा इसीलिए कैंसर हॉस्पिटल और स्पोर्ट्स स्टेडियम उनके नाम पर होंगे। सीएम ने कहा कि सिद्धू मेरा छोटा भाई था और मैं परिवार के साथ हूं। परिवार को जब भी कोई जरूरत होगी मैं परिवार के साथ खड़ा रहूंगा।


यह भी पढ़े –संघ प्रमुख मोहन भागवत की नसीहत-‘मस्जिदों में हर रोज़ शिवलिंग क्यों खोजते हो भाई’


सिद्धू के दोषियो को नहीं बख्शा जाएगा- भगवंत मान

सीएम मान ने ये भी कहा कि सिद्धू के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द उन सभी को सजा दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री मूसेवाला के परिवार के साथ एक घंटा 10 मिनट तक रहे। उनके साथ आम आदमी पार्टी मानसा के यूथ लीडर गगनदीप सिंह भी थे।

सिक्योरिटी कम करने के एक दिन बाद मूसेवाला की हत्या हो गई थी

बता दें कि भगवंत मान की सरकार ने पिछले शनिवार को सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कमी की थी। पंजाब सरकार के ऐसा करने के एक दिन बाद ही यानी रविवार को सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर पंजाब की सरकार भगवंत मान बैकफुट पर है। पंजाब सरकार पहले ही 424 लोगों की सुरक्षा दोबारा बहाल करने का एलान कर चुकी है।

92 MLA फिर भी कोई संस्कार में नहीं पहुंचा

आम आदमी पार्टी के पंजाब में 117 में से 92 MLA हैं। इसके बावजूद मूसेवाला के संस्कार में कोई नहीं पहुंचा था। इसको लेकर लगातार पार्टी पर सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद कुछ विधायक उनके घर पहुंचे। कल वित्त मंत्री हरपाल चीमा और पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल मूसा गांव पहुंचे थे। उन्होंने फोन पर परिजनों की CM भगवंत मान से बात भी कराई।

संगरूर उपचुनाव की टेंशन

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा समर्थन यूथ का मिला था। हालांकि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद युवाओं में नाराजगी है। 23 जून को संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में अगर आप सरकार परिजनों को संतुष्ट न कर सकी तो फिर संगरूर सीट पर उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। इसीलिए CM मान कल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले। जिसके बाद उनके मूसा गांव जाने का कार्यक्रम बन गया।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)