पूर्व सांसद के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, एलडीए का चला हथौड़ा

लखनऊ ।  प्रदेश में अवैध निर्माण लगातार गिराए जा रहे हैं इसी सिलसिले को जारी रखते हुए बुधवार को लखनऊ में पूर्व सांसद दाऊद अहमद की वजीरगंज के नवीउल्ला रोड स्थित इमारत में अवैध रूप से बने पांचवी मंजिल के निर्माण को गिराया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरह से ये कार्यवाही की गयी, कार्यवाही के समय भारी पुलिस बल तैनात रहा।

बीते दिनों कमिश्नरेट पुलिस ने असामाजिक तत्वों के घर में मौजूद होने की सूचना पर बसपा के पूर्व सांसद दाउद अहमद के गोलागंज और रिवर बैंक कॉलोनी आवास पर  आधी रात छापा मारा था ।इस दौरान पुलिस ने पूर्व सांसद के घर की तलाशी भी ली। तसल्ली न मिलने पर पुलिस पूर्व सांसद को वजीरगंज थाने ले गई थी  और तीन घंटे बैठाए रखने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया था ।

पूर्व सांसद दाऊद अहमद कभी बसपा के बड़े नेता माने जाते थे वर्तमान में दाउद अहमद बसपा में नहीं है। शाहाबाद से सांसद और हरदोई की पिहानी विधानसभा सीट से विधायक रहे दाउद अहमद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें बसपा से निकाल दिया गया था। फिलहाल वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं।

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।