कांग्रेस नेता के घर इनकम टैक्स का छापा

0
377

चंडीगढ़ | हरियाणा की समालखा विधानसभा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के घर, ऑफिस और पेट्रोल पंप पर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। गुरुग्राम से रात दो बजे चली टीम ने सुबह छह बजे छोकर के ठिकानों पर दस्तक दी। विधायक पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।

सुबह 6 बजे करीब 20 आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने एक साथ एक ही वक्त पर विधायक के घर, ऑफिस और पेट्रोल पंप पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। टैक्स में उलट फेर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस छापे के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इनकम टैक्स पानीपत की टीम को इस छापे में शामिल नहीं किया गया है।

आयकर विभाग के अनुसार दिल्ली के शेयर ब्रोकर और महम के विधायक बलराज कुंडू के बीच लेनदेन को लेकर उलट फेर की सूचना मिली थी। प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) एल. अग्रवाल और अतिरिक्त प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) सतीश गुप्ता की देखरेख में जांच की योजना बनी। अतिरिक्त प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) गुरुग्राम की ओर से इनके सभी ठिकानों पर सर्च के लिए कार्यक्रम बना। एक साथ 200 से अधिक सदस्यों की टीमों को जांच में लगाया गया। रोहतक से उप निदेशक आयकर (अन्वेषण) अमित दहिया के नेतृत्व में विधायक के ठिकानों पर दस्तक दी गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here