आगरा के पारस अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉकड्रिल के दौरान 22 की मौत, प्रियंका-राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

द लीडर : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित पारस अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉकड्रिल के दौरान 22 मौत का मामला सुर्खियों में आने के बाद चारों ओर हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल में 26 अप्रैल को सुबह ऑक्सीजन बंद कर मॉकड्रिल की गई थी.

हॉस्पिटल संचालक के उन भयावह पलों को बयान करते छह मिनट के चार वीडियो वायरल हो रहे है. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा. जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा- भाजपा शासन में ऑक्सीजन और मानवता दोनों की भारी कमी है. इस खतरनाक अपराध के जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूछा- जिम्मेदार कौन ?

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने जो ट्वीट किया है, उसके अनुसार पीएम कहते हैं कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी। सीएम ने कहा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं। कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त होगी।

मंत्री ने कहा कि मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन दें। ज्यादा ऑक्सीजन न दें। प्रियंका गांधी ने आगरा के अस्पताल का जिक्र करते हुए आगे लिखा, ऑक्सीजन खत्म थी। 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल की। उन्होंने पूछा- जिम्मेदार कौन ?

प्रशासन से शासन तक मचा हड़कंप 

पारस अस्पताल का मामला अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद जिला प्रशासन से लेकर शासन तक इस मामले में हड़कंप मचा है। पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। आगरा की महफूज बचपन संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है।

बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जब दूसरी लहर चरम पर थी। आगरा के अस्पतालों में ऑक्सीजन कमी हो गई थी। उसी दौरान 26 अप्रैल को श्री पारस हॉस्पिटल में 96 मरीज भर्ती थे। ऑक्सीजन कमी के कारण मरीजों की छटनी के लिए हॉस्पिटल संचालक ने कथित मॉकड्रिल की। आरोप है कि पांच मिनट की मॉकड्रिल के बाद 22 मरीजों की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन का दावा है कि अस्पताल में उस दिन चार संक्रमितों की मौत हुई थी। अब इस मामले में विपक्ष भाजपा सरकार को घेरने में जुट गया है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.