लॉकडाउन मुक्त हुआ ‘बिहार’… लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

0
212

पटना। कोरोना के नए मामले की थमती रफ्तार के बीच सभी राज्य सरकारें अपने यहां लगे लॉकडाउन को हटा रही है. इसी कड़ी में बिहार में भी लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. करीब एक महीने के बाद बिहार के लोगों को लॉकडाउन से आजादी मिलेगी.

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, चार धाम दर्शन का दिया न्योता

जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

हालांकि, शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 फीसदी के साथ सभी सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे, दुकानें 5 बजे तक खुलेंगी. ऑनलाइन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी.

लॉकडाउन से संक्रमण में आई कमी

लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी, अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है.

यह भी पढ़े : Political crisis in Israel : इजराइल में नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच दंगे भड़कने की आशंका

संक्रमण की दर में भारी गिरावट

गौरतलब है कि, बिहार में 5 मई से ही लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन की मियाद 8 जून को खत्म हो रही है. बिहार में जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब संक्रमण दर 15 फीसदी थी. आज की तारीख में कोरोना संक्रमण की दर भारी गिरावट के साथ एक फीसदी से भी नीचे पहुंच गई है. इस वजह से सरकार ने लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला किया.

कोरोना के नए मामलों में कमी

बता दें कि, बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कुल 1 लाख 8 हजार से अधिक सैंपल्स की जांच की गई. देश में भी कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है. नए मरीजों का आंकड़ा एक लाख से कम हो गया है.

यह भी पढ़े : मुलायम के बाद अखिलेश भी लगवाएंगे वैक्सीन, कहा- भाजपा के टीके के खिलाफ थे भारत सरकार के टीके का स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here