प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया. देश को पहली रैपिड रेल की सौगात मिली. बता दें कि पहली रैपिड रेल का नाम नमो भारत रखा गया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद बच्चों संग रेल यात्रा का आनंद भी लिया और स्टेशन स्टाफ से बातचीत भी करी आपको बता दे नमो भारत रैपिड रेल कई तरह की हाईटेक सुविधाओं से लैस है। ट्रेन उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
आपको बता दे प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर की न्यू रखी थी।रैपिड रेल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं साड़ी का भारत हर क्षेत्र और क्षेत्र के इतिहास में प्रगति के नए अध्याय लिख रहा है हम चंद्रयान पर पहुंच गए हैं और जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी की है आज भारत विश्व पटेल पर चमक रहा है और तेजी से प्रगति भी कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमारे यहां नवरात्रि में शुभ कार्य की परंपरा होती है देश को पहले नमो भारत ट्रेन को भी माँ कात्यायनी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है खास बात यह है कि इस ट्रेन में ड्राइवर से लेकर सभी कर्मचारी महिलाएं हैं यह भारत की नारी शक्ति को बढ़ते कदम और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता को कहा ‘चिरकुट’ तो अजय राय ने दे दी नसीहत