
द लीडर। चुनावी बिसात बिछ चुकी है. और 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान भी होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. और सरकार की उपलब्धियों को जनता को बता रहे हैं. वहीं जनता से भाजपा को जिताने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिजनौर में एक चुनावी वर्चुअल रैली को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने बिजनौर के लोगों से मांगी माफी
पीएम पहले फिजिकली खुद बिजनौर पहुंचने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहां लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले माफी मांगी.
उन्होंने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं. क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं, लेकिन खराब मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया.’
विपक्षियों पर बसरे पीएम मोदी
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था. इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा. वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में छात्राओं की जिद के सामने झुका प्रशासन, कॉलेज में हिजाब के साथ पढ़ाई की मिली इजाज़त
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘वो सालों से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. ये अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आ जाए.जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे. वो भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि, सरकार बदले तो वो लौटकर आएं.
ये अपराधी चाहते हैं कि उनका धंधा जो पांच साल से बंद पड़ा है वो बदला लेने के मूड में हैं. ये लोग जात पात के नाम पर बंटवारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस खेल से सावधान रहिएगा. इस चुनाव में केवल कमल छाप देखना है. भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी. ये आएंगे तो गुंडों के सपने पूरे होंगे. जब आप वोट डालने जाएं तो ध्यान रखें कि आप यूपी के लिए नहीं देश के लिए भी वोट दे रहे हैं.
अब जाति, पंथ, क्षेत्र देखकर नहीं मिलता पीएम आवास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जब पीएम आवास योजना में घर मिलता है तो हर गरीब को घर मिलता है. उसकी जाति, उसका पंथ, उसका क्षेत्र नहीं देखा जाता. जब उज्जवला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है तो माताओं-बहनों से उनकी जाति नहीं पूछी जाति.
जब गन्ना किसान का बकाया भुगतान किया जाता है तो वो सभी को बराबरी से मिलता है. ये फर्क मेरे उत्तर प्रदेश के किसान, नौजवान कभी भूल नहीं सकते हैं. जो लोग जाति का वास्ता देकर वोट मांग रहे हैं. सत्ता में आने पर उन्हें केवल अपने परिवार का ही ध्यान रहता है.
वर्चुअल रैली में PM मोदी ने क्या कहा ?
■ यूपी की भाजपा सरकार किसान भाइयों के सम्मान और उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
■ पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया है.
■ पहले की सरकारों में गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना बकाए के भुगतान तक हर जगह नकली समाजवादियों का ही बोलबाला था.
■ पहले की सरकारों में यूरिया खाद के लिए यूपी के किसानों ने लाठियां तक खायी हैं. जिन्होंने किसानों को ये दिन दिखाए थे वे कभी किसानों का भला नहीं कर सकते हैं, वो सिर्फ किसानों को धोखा दे सकते हैं.
■ पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी जी की सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं MSP पर खरीदा है.
■ आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे ये जरूर पूछिएगा कि जब उनकी सरकार थी तो वो लोग इस इलाके में, आपके गांवों में कितनी बिजली देते थे?
■ याद करिए, महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी. हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई.
■ हम चाहते हैं कि आने वाले 25 सालों में जब देश आजादी के 100 साल पूरे करे तो यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए. हमारी सरकार लगातार कोशिश में जुटी है. यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
■ करीब 500 किमी का दिल्ली-लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर भी मुरादाबाद से ही होकर गुजरेगा. अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धर्म संसद की टिप्पणियों पर RSS की दो टूक : मोहन भागवत बोले – गुस्से में दिए गए बयान हिंदुओं के शब्द नहीं