प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण मामला: पहचान उजागर होने के बाद कई महिलाओं ने छोड़ा अपना घर

द लीडर हिंदी: हासन जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जहां एक तरफ मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कथित यौन उत्पीड़न की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने पीड़ितों के लिए उनसे संपर्क करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है .वही दूसरी खबर मिल रही है कि यौन उत्पीड़न का वीडियो उजागर होने के बाद महिला अपना घर छोड़ रही है.दरअसल बीते दिनों हासन से जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न करने का वीडियो सामने आया और ये वीडियो पूरे कर्नाटक में फैल गए. इससे कई महिलाओं की पहचान भी उजागर हुई है.

इस मामले के सामने आने के बाद रेवन्ना को पार्टी से निकाल दिया गया और एसआईटी को जांच सौंप दी गई.लेकिन अब एक अख़बार से मिली रिपोर्ट के मुताबीक जिन महिलाओं की पहचान सामने आई उनके लिए अपने ही कस्बे-गांवों में रहना मुश्किल हो गया. उन्हें परिवार के साथ घर छोड़ना पड़ा.बतादें हासन से जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न की शिकार कई महिलाओं की वीडियो क्लिप फैलने के बाद उन्होंने पिछले 10 दिनों में अपने घर छोड़ दिए हैं. ये महिलाएं हासन ज़िले की रहने वाली हैं.वही हासन जेडीएस का गढ़ है और प्रज्वल रेवन्ना पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं.

इस बार वो हासन सीट से ही एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.प्रज्वल तो 26 अप्रैल को हासन में मतदान के फौरन बाद देश छोड़कर चले गए लेकिन उनके पिता और होलेनरासीपुर के विधायक एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें उनकी गिरफ्तारी एक महिला का अपहरण करने के मामले में हुई है, आरोप है कि उन्होंने महिला को एसआईटी के पास जाने से रोकने की कोशिश की.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…