कुली की ड्रेस, यात्रियों के सामान उठाते दिखे राहुल गांधी

0
129

दिल्ली-  लोकसभा 2024 चुनाव से पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जहां सफल साबित हो रही है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी अक्सर नए-नए अवतार में नजर आ रहे हैं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां पर उन्होंने कुलियों के साथ मुलाकात करी।

 

आपको बताते चले कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कुलियों ने राहुल गांधी से मुलाकात करने की बात रखी थी इसके बाद राहुल गांधी कुलियों और ऑटो चालक से मिलने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने काफिले के साथ पहुंचे हुए थे।

 

राहुल गांधी जैसे ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे वैसे कुली की वेशभूषा में दिखने लगे सर पर सामान ढोने का फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कांग्रेस पार्टी की तरफ से वीडियो जारी किया गया जिसमें राहुल गांधी कुलियों के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर जननायक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी आज उनका काफिला दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहां पर राहुल गांधी ने कुलियों के मन की बात सुनी उनकी पीड़ा और परेशानियों को सुना और समझा।

 

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मौजूद शख्स ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि राहुल गांधी ने ऑटो ड्राइवर और कुलियों से आनंद विहार में मुलाकात की उन्होंने कहा कि वह सरकार के सामने हमारे मुद्दे मुखर होकर रखेंगे।

 

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने महिला आरक्षण पर PM मोदी का जताया आभार,विपक्ष को बोला जुमलेबाज़