एनिमल्स लवर के लिए खुशखबरी, घरेलू जानवरो के उपचार के लिए खुल गया हॉस्पिटल

0
110

लखनऊ- हर किसी का शौक होता है एनिमल्स को परिवार का सदस्य बनाने का..कई घरों में एनिमल्स के लिए अपने ही जैसा खास इंतेज़ाम लोग करते है। राजधानी लखनऊ में घरेलू जानवरो के लिए आधुनिक मशीनों से लबरेज़ हॉस्पिटल खोला गया है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रतीक यादव ने मैक्स पेट्स हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में यूपी का पहला एनिमल्स पेट्स हॉस्पिटल खुला है। जहां पर तमाम तरीके की सुविधाओं से लैस घरेलू बेज़ुबान जानवरो का लोग इलाज करा सकेंगे।

हॉस्पिटल के उद्घाटन में भाजपा नेत्री अपर्णा यादव भी रहीं मौजूद 

हॉस्पिटल के उद्घाटन से पहले पूजापाठ किया गया।जहां पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव के साथ साथ कई गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।

आपको बताते चले कि मैक्स पेट्स हॉस्पिटल में आंख कान के साथ सभी तरह की सर्जरी एक जगह पर हो सकती है। द लीडर हिंदी से बातचीत करते हुए प्रतीक यादव ने कहा कि ऐसे ही कई हॉस्पिटल खोलने का इरादा है अभी फिलहाल मैक्स पेट्स हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा देने के लिए हम लोग प्रयासरत है।

 

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने महिला आरक्षण पर PM मोदी का जताया आभार,विपक्ष को बोला जुमलेबाज़