यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्धघाटन करने सीएम योगी पहुँचे नोएडा।

0
95

उत्तर प्रदेश के नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक सभी के स्वागत के लिए तैयार है। यह मेल आप पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुए शानदार विकास की झलक दिखाएगा। वहीं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का भव्य उद्घाटन आज होने वाला है। जिसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में राष्ट्रपति द्रौपदी यहां पहुंचने वाली है। जहाँ उत्तर प्रदेश के पहले सबसे बड़े स्टेज शो का उद्घाटन आज ही राष्ट्रपति के हाथों होने वाला है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लगभग 2:00 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचा और कुछ देर में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी यहां पर पहुंच जाएगी। जहां पर सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे।प्राप्त जानकारी के मुतिबक ट्रेड शो का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लगभग 5:00 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएगी औऱ उन्हें रवाना करने के बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी और सीएम योगी की सुरक्षा के लिए लगभग साढ़ें 8 हजार पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है।

नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर न केवल आप सामान खरीद सकते हैं बल्कि पिछले 10 साल के दौरान उत्तर प्रदेश में क्या कामयाबी हासिल की यह सब चीज यहां पर दिखाई देगी और बाकायदा उत्तर प्रदेश शासन के विभाग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह शो 21 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा और सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक थोक विक्रेताओं खरीददारों उद्यमियों और व्यापारियों के लिए खुला रहेगा। उसके बाद दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड खुला रहेगा। बता दें कि ट्रेड शो में जाने के लिए लोगों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और ना ही कोई पास जारी होगा।