शरीर पर अरबी में टैटू बनवाने वाली पोर्न स्टार रिया गिरफ़्तार

द लीडर हिंदी: मुंबई पुलिस ने एक ऐसी पोर्न स्टार को गिरफ़्तार किया है, जिसने अपने शरीर पर अरबी भाषा लिखा एक टैटू बनवा रखा है. लतकब मिन शाई यानी मत डर किसी चीज से. उसे रिया बर्डे उर्फ़ आरोही बर्डे उर्फ बन्ना शेख़ के नाम से जाना जाता है. पुलिस को उसके बांग्लादेशी होने का शक है. उसी आधार पर कार्रवाई की गई है. उसकी मां अंजलि बर्डे मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है, जिसने अमरावती के अरविंद बर्डे से शादी की. रिया बर्डे की एक बहन और भाई भी है. इन सभी को पुलिस तलाश कर रही है.

फिलहाल उनके बारे में जानकारी मिली है कि वो खाड़ी के देश क़तर में हैं. रिया बर्डे को पकड़वाने में उसी के एक दोस्त प्रशांत मिश्रा की भूमिका रही है. पुलिस ने दस्तावेज़ चेक किए तो उसके पेपर में बर्थ पैलेस अलग पाया गया. बतादें पुलिस ने दस्तावेज़ चेक करने के बाद रिया बर्डे गिरफ़्तार किया है.वही उसका शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से भी कनेक्शन बताया जा रहा है. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल जगताप का कहना है कि रिया बर्डे की मां ने ख़ुद को पश्चिम बंगाल का बताकर अरविंद बर्डे से शादी की थी.

लेकिन जांच में कुछ और सामने आया है..बहरहाल पुलिस ने उसे गिरफ़्तार करने के बाद पुलिस ने रिया बर्डे को कोर्ट में पेश किया तो वहां अधिवक्ताओं की टीम ने उसे बचाने को भरसक जतन किए. पुलिस से सवाल भी किए कि किस आधार पर रिया बर्डे को बांग्लादेशी बता रही है.

दोनों तरफ के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने एक अक्टूबर तक रिया बर्डे को पुलिस कस्टडी में दे दिया है. सोशल मीडिया पर रिया बर्डे के बतौर पोर्न स्टार वीडियो और फोटो होने की जानकारी भी पुलिस के पास है. राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से भी उसका जुड़ाव रहा है.जो अश्लील और एडल्ट फिल्म बनाता था. इस संबंध में उससे और पूछताछ की जा रही है.

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

    बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

    मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

    National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…