द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 काफी नजदीक है. मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की कवायत में जुटी है. कांग्रेस भी अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. इस बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में एंटर करने जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यानी कि शनिवार को एमपी के मुरैना पहुंचेगी. खास बात ये है कि ये यात्रा सिंधिया के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्रों से सबसे पहले होकर गुजरेगी. इसे लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. वही यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.ग्वालियर में सुरक्षा कर्मियों ने हाई-टेक शिविर में उनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है.यात्रा राजस्थान के धौलपुर से होते हुए दोपहर 2:00 बजे मुरैना जिले में पहुंचेगी. यहां कांग्रेस सांसद का कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे.
मुरैना में राहुल गांधी नुक्कड़ सभाओं के साथ रोड शो करेंगे और उसके बाद यात्रा ग्वालियर जिले में प्रवेश करेगी. बता दें राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने मुरैना में डेरा डाल दिया है. मुरैना में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के सभी छोटे-बड़े नेता शामिल होंगे. यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर 23 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका कांग्रेस नेताओं को प्रभार दिया गया है.वही माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल की छवि को काफ़ी फ़ायदा पहुंचेगा
आज मुरैना में न्याय यात्रा की एंट्री
बता दें भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोपहर 2.00 बजे मुरैना पहुंचेगी. राहुल गांधी सड़क मार्ग से सीधे भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां वे एक सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कई राष्ट्रीय और प्रदेश के दिग्गज नेता मुरैना पहुंचेगे और न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
रात्रि विश्राम ग्वालियर में होगा
मुरैना में कार्यक्रम के बाद शाम तक राहुल गांधी की यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, निरावली से प्रवेश करते हुए ग्वालियर पहुंचेगी. जहां हजीरा पर सभा होगी. इसके बाद ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम होगा. दूसरे दिन यात्रा आगे की तरफ बढ़ेगी.
5 मार्च को राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे
जानकारी के मुताबीक कांग्रेस महासचिव(संचार)जयराम रमेश ने बताया, “26 फरवरी से 1 मार्च तक विश्राम का दिन था. आज दोपहर 2 बजे धौलपुर से हम फिर से यात्रा शुरू करेंगे. 3 बजे यात्रा मुरैना प्रवेश करेगी. 5 मार्च को राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे, 6 मार्च रात तक यात्रा मध्य प्रदेश में रुकेगी. 7 मार्च को बांसवाड़ा में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 7,8 और 9 मार्चो को यात्रा गुजरात में रुकेगी”
राहुल गांधी की यात्रा 9 जिलों से होकर गुजरेगी
राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगी. इनमें मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर उज्जैन, देवास और रतलाम शामिल हैं. न्याय यात्रा के जरिए 7 लोकसभा और 54 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे.राहुल गांधी के लिये ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है.क्योकि लोकसभा चुनाव सिर पर ऐसे में जनता के बीच जाकर राहुल गांधी को बड़ा फायदा मिल सकता है.