बरेली के बड़ा बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, पीएनबी मैनेजर की कार पर पलटा ट्रक

0
56

द लीडर हिंदी : इनदिनों उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर मंडरा रहा है. आए दिन सड़क हादसे में जाने कितने लोग अपनी जान गंवा दे रहे है.वही बरेली के बड़ा बाईपास बिलवा के पास दर्दनाक हादसा हुआ. बाइक सवार को बचाने की कोशिश में जौ भरा ट्रक बराबर में चल रही कार पर पलट गया. कार में सवार पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हेमंत कुमार राणा (32 साल) दब गए. दोनों वाहनों के फंसने से हाईवे पर जाम लग गया.

सूचना पर बिथरी चैनपुर, भोजीपुरा, सीबीगंज, इज़्ज़तनगर थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंच गई. ट्रक को कार से हटवाने के लिए जेसीबी बुलवाई गई. रेस्क्यू पूरा होने में दो घंटे लग गए. तब तक बैंक मैनेजर की सांसें थम चुकी थीं.बता दें देर शाम बादल छा जाने से रात अंधेरी हो चुकी थी. रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी.तभी ये हादसा हुआ. मैनेजर को बचाने की उम्मीद में उन्हें श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज SRMS ले जाया गया.

तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया.वही इस हादसे के चलते बीच हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंस चुके थे. दूर तक लंबी लाइन लगी थी. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम सिटी और एसडीएम सदर पहुंच गए. अफसरों ने चार थानों की पुलिस के साथ जाम को खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए. यह सिलसिला देर रात तक चला. इस बीच मृतक बैंक मैनेजर के रिश्तेदार भी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि हेमंत कुमार राणा रामपुर में बैंक से लौट रहे थे. वो इज़्ज़तनगर की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले थे. उनके पिता श्याम सिंह रेलवे के डीज़ल शेड में तैनात हैं. यह परिवार मूल रूप से उत्तराखंड में सितारगंज का रहने वाला है. हेमंत अविवाहित थे. बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है. परिवार उनकी मौत से गहरे सदमे में है.

जानकारी के मुताबीक देर रात भोजीपुरा इलाके के बिलवा स्थित बड़े बाईपास पर जौ से भरा ट्रक लखनऊ की तरफ़ जा रहा था. ट्रक असंतुलित होकर बराबर से गुजर रही कार पर पलट गया.कार ट्रक और जौ के बोरों से दब गई. बड़े बाईपास पर दोनों ओर से लम्बा जाम लग गया.

प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया हेमंत की  मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों  के कहने पर पुलिस मेडिकल कालेज भोजीपुरा में उपचार के लिहाज से भेजा है. लेकिन हेमंत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.पुलिस ने जाम भी खुलवा दिया. आवागमन शुरू हो गया है. रेस्क्यु अभियान में सीबीगंज, इज्जतनगर, भोजीपुरा,और बिथरीचैनपुर की पुलिस विशेष सहयोग रहा. एडीएम सिटी भी मौके पर पहुंचे और आखिर तक जुटे रहे.