‘खाकी’ की गुंडागर्दी… चोरी के शक में घर से उठा ले गई युवक को पुलिस ने जमकर पीटा

0
366

द लीडर। यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। ताजा मामला बाराबंकी जिले मसौली थाने से सामने आया है। जहां चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने लाए गए एक युवक को पुलिस कर्मियों ने जानवरों की तरह जमकर पीटा। युवक पुलिसकर्मी के आगे गिड़गिड़ाकर माफी मांगता रहा लेकिन जल्लाद पुलिसकर्मियों ने युवक की एक ना सुनी। इसी बीच युवक की हालत को बिगड़ता देख पुलिस कर्मियों ने उसे थाने से छोड़ दिया। घर पहुंचने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ती गई। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जानकारी होते ही कांग्रेस नेता तनुज पनिया अस्पताल पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिसकर्मियों ने युवक को जमकर पीटा

पूरा मामला बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के बांसा गांव का है। यहां के रहने वाले एक आंख से विकलांग दिलीप को मसौली पुलिस चोरी के मामले में पूछताछ के लिए घर से उठाकर थाने ले गई। पूछताछ के दौरान दो दिन तक लगातार पुलिसकर्मी दिलीप को जानवरों की तरह पीटते रहे। और चोरी की बात कबूल कराते रहे। युवक दिलीप अपने आप को निर्दोष बताकर माफी मांगता रहा लेकिन पुलिसकर्मी फिर भी दिलीप को मारते रहे। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।


यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में मिला अंग्रेजों के ज़माने का “फांसी घर” , विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी


 

दो दिन तक लगातार पिटाई के बाद जब व्यक्ति की हालत बिगड़ गई तो पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया। युवक किसी तरह घर पहुंचा जहां उसकी तबीयत और बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि, पुलिसकर्मी उसे घर से उठाकर थाने ले गए थे। जहां उसकी पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई की। गांव वाले जब उसे थाने छुड़ाने गए तो पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ा नहीं और दो दिन तक पिटाई करते रहे। युवक एक आंख से विकलांग है जो मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता है। पुलिस की पिटाई के बाद अब उसे गंभीर चोट आई है। वहीं पुलिस की मार से युवक को अब एक कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है।

तनुज पुनिया ने दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

मामले की जानकारी होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया अस्पताल पहुंचे और युवक का हाल-चाल जाना और परिजनों से मुलाकात की। तनुज पुनिया ने युवक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, 2 दिन पहले एक निर्दोष युवक को घर से उठाकर मसौली पुलिस थाने लेकर गई। जहां इनसे पुलिस जबरजस्ती चोरी करने की बात उगलवाने की कोशिश कर रहे थे। 6 से 7 लोग जिनको यह जानते नहीं उनके नाम पेपर में लिख के इनसे बोल कर वीडियो बनवा कर चोरी करने की बात कबूल करवाने की कोशिश की गई। की इन्होंने चोरी की है। इस दौरान पुलिस ने इनको जमकर पीटा गया। एक आंख से यह पहले से ही विकलांग है और पिटाई के दौरान इनका एक कान से अब सुनाई नहीं दे रहा है। तनुज पुनिया ने कहा कि, इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच हो और इन पर सख्त कार्रवाई हो अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम धरना देंगे।


यह भी पढ़ें:  जानिए ‘हिंगलाज माता मंदिर’ के बारे में… जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी झुकाते हैं शीश


 

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया है कि, मसौली थाना क्षेत्र के बांसा गांव के रहने वाले दिलीप कुमार यादव बताया है कि, मसौली पुलिस उन्हें चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी जहां उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को सौंपी है। जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here