सपा के साथ बातचीत टूटी, यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी आप

0
556

द लीडर | उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन की अटकलों पर अब विराम लगता दिख रहा है. खबर है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी यूपी चुनाव में अकेले ही उतरने की तैयारी कर रही है. दरअसल आप सांसद संजय सिंह ने 24 नवंबर को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद दोनों दलों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन की अटकलें तेज़ हो गईं.

हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत अटक गई है और यूपी चुनाव के लिए 150 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी आप एक सप्ताह के अंदर करीब 100 नामों की दूसरी सूची भी जारी कर सकती है.


यह भी पढ़े –दिल्ली विधानसभा में मिला अंग्रेजों के ज़माने का “फांसी घर” , विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी


आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि पार्टी पहले ही की गई घोषणा के मुताबिक अब राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हम लगभग एक हफ्ते में लगभग 100 उम्मीदवारों की लिस्ट और फिर उसके तुरंत बाद उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर देंगे. इसके साथ ही दिसंबर के अंत तक कम से कम 350-400 उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान दिया जा सकता है.’

बीते महीने जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुलाक़ात हुई तो थी यह बात सामने आई थी कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में दोनों दल साथ आ सकते हैं. तब संजय सिंह ने कहा था कि हमारा लक्ष्य बीजेपी के कुशासन को हटाना है और इसीलिए हम साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. बता दें कि अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और महान दल के साथ गठबंधन फ़ाइनल कर लिया है और अब ये दल मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे.


यह भी पढ़े –जानिए ‘हिंगलाज माता मंदिर’ के बारे में… जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी झुकाते हैं शीश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here