मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पुलिस कर रही तलाश, कई जिलों में की गई छापेमारी

The Leader Hindi :  मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ (Mau) से सपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उधर सपा विधायक भी तलाश कर रही है यूपी पुलिस ने कई जिलों में छापेमारी भी की है.

अब्बास अंसारी के खिलाफ गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस रख दिल्ली ट्रांसफर करने का केस दर्ज है. मऊ से समाजवादी पार्टी विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है. विधायक के खिलाफ दर्ज शस्त्र लाइसेंस केस में उनकी तलाश कर रही लखनऊ कमिशनरेट ने तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ के एडीसीपी नार्थ और डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई है. इसको लेकर पुलिस ने मऊ, गाजीपुर और दिल्ली में छापेमारी की है।

अब्बास अंसारी के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. जिसके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग के मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में केस दर्ज हुआ था. ये केस विधायक के खिलाफ सितंबर 2019 में दर्ज किया गया था.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…