मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पुलिस कर रही तलाश, कई जिलों में की गई छापेमारी

The Leader Hindi :  मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ (Mau) से सपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उधर सपा विधायक भी तलाश कर रही है यूपी पुलिस ने कई जिलों में छापेमारी भी की है.

अब्बास अंसारी के खिलाफ गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस रख दिल्ली ट्रांसफर करने का केस दर्ज है. मऊ से समाजवादी पार्टी विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है. विधायक के खिलाफ दर्ज शस्त्र लाइसेंस केस में उनकी तलाश कर रही लखनऊ कमिशनरेट ने तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ के एडीसीपी नार्थ और डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई है. इसको लेकर पुलिस ने मऊ, गाजीपुर और दिल्ली में छापेमारी की है।

अब्बास अंसारी के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. जिसके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग के मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में केस दर्ज हुआ था. ये केस विधायक के खिलाफ सितंबर 2019 में दर्ज किया गया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.