PM मोदी ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, लेकिन किसानों को चाहिए MSP की गारंटी-खत्म नहीं होगा आंदोलन

द लीडर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीनों विवादित कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है. जिन पर पिछले 12 महीने से सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना था. पीएम ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं पाए. संसद के शीतकालीन सत्र में कानून रद करने की संवैधानिक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. (PM Repeal Farm Laws)

मोर्चा ने कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा. हमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की गारंटी पर कानून चाहिए. किसान नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक बुलाएंगे. उसमें तय होगा कि आंदोलन तय होगा कि इस आंदोलन को आगे कैसे चलाना है.

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्ड पर हजारों किसान पिछले सालभर से धरने पर बैठे हैं. सर्दी, बारिश और धूप. सब झेली. तमाम आरोप और दबाव के बीच भी किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे. उनके समर्थन में देशभर में प्रोटेस्ट भी हुए. हाल ही में लखीमपुर में किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने गाड़ी चढ़ा दी थी. जिसमें किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे.


इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम : सिखों ने गुरुद्वारा तो हिंदुओं ने नमाज के लिए खोल दिए घर-बोले हमारे यहां पढ़िए जुमा


 

किसान मोर्चा ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि पीएम मोदी ने जून 2020 में अध्यादेश के जरिये तीन किसान विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक काले कानून लाने की घोषणा की थी. एक साल बाद उन्हें रद किए जाने का हम स्वागत करते हैं. (PM Repeal Farm Laws)

मोर्चा ने कहा कि हम संसदीय प्रक्रिया के माध्यम से इनकी वापसी की प्रतीक्षा करेंगे. ऐसा होता है तो ये एक साल से देश में चल रही किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत होगी. (PM Repeal Farm Laws)

मोर्चा ने इस संघर्ष में किसानों की शहादत को भी याद किया है. कहा कि इस दरम्यान करीब 700 किसान शहीद हुए हैं. लखीमपुर खीरी हत्याकांड समेत दूसरी घटनाओं को टाला जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इन मौतों की जिम्मेदार केंद्र सरकार की जिद है.

किसान मोर्चा ने कहा कि हम पीएम को याद दिलान चाहते हैं कि ये आंदोलन केववल तीन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए नहीं है. बल्कि सभी कृषि उत्पादों और किसानों के लिए लाभकारी मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए भी है. किसानों की यह मांग अभी बाकी है.

इसी तरह बिजली संशोधन विधेयक को भी वापस लिया जाना बाकी है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शनपाल सिंह, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्ना मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिव कुमार शर्मा और युद्धवीर ने संयुक्त रूप से ये बयान जारी किया है. (PM Repeal Farm Laws)

कृषि कानून रद होने के बाद किसान इस बात पर अड़े हैं कि उन्हें एमएसपी पर कानून चाहिए. मतलब सरकार जो रेट तय करे, उससे कम दाम पर उनका अनाज न बिके.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया है. अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो. जय हिंद, जय किसान.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।