यूपी के सहारनपुर में बोले पीएम मोदी, चारों तरफ से एक ही आवाज, एक बार फिर मोदी सरकार

0
65

द लीडर हिंदी : आगामी लोकसभा के मद्दे नजर सभी दल चुनावी दम-खम लगाने में जुटे है. इसी कवायत में जुटी बीजेपी भी अपनी चुनावी पैतरा खेलती नजर आ रही है.उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई और विपक्ष पर निशाना साधा.इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है.

बल्कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है.उन्होंने कहा कि हमारा ये स्थान मां शक्ति का स्थान है. ये मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है.हम वो देश हैं. जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि INDI अलायंस के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है.

वही विपक्ष पर वार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है.उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था. उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था.

तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा. देश रुकने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति. हर परिस्थिति को बदलूंगा. निराशा को आशा में बदलूंगा.आशा को विश्वास में बदलूंगा. आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी.

सहारनपुर में पीएम ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि बीजेपी राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है. बीजेपी के लिए राष्ट्र पहले है. बीजेपी का मकसद सबका साथ और सबका विकास है.पीएम मोदी ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. पूरी दुनिया में भारत की तारीफ के कसीदे पढ़े जा रहे है. उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ वोट की ताकत की वजह से दुनिया में मोदी का डंका बज रहा है. और चारों तरफ से एक ही आवाज आ रही है वो ये कि एक बार देश में मोदी सरकार.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/preparation-for-the-upcoming-lok-sabha-elections-another-list-of-congress-released-tickets-of-these-sitting-mps-cut/