कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव: PM मोदी बोले- ‘प्रौद्योगिकी’ कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई का अभिन्न अंग

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर के देशों में महामारी से जान गंवाने वालों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पिछले सौ साल में इस तरह की महामारी देखने को नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में हुए हंगामे के चलते BJP के 12 विधायक एक साल के लिए सस्पेंड

अनुभव से पता चलता है कि,  कोई भी राष्ट्र, चाहे वह राष्ट्र कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अकेले में इस तरह की चुनौती का समाधान नहीं कर सकता है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, महामारी की शुरुआत से ही भारत अपने सभी अनुभवों, दक्षता और संसाधनों को वैश्विक समुदायों के साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में साझा करता रहा है. अपनी तमाम मजबूरियों के बावजूद हमने दुनिया के साथ ज्यादा से ज्यादा साझा करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें:  जल्द भारत में उपलब्ध होगा मॉडर्ना का टीका, जानें डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कितनी है कारगर

कोविड-19 महामारी के खिलाफ टेक्नोलॉजी हमारा अभिन्न हिस्सा

प्रधानमंत्री ने कहा कि, कोविड-19 महामारी के खिलाफ टेक्नोलॉजी हमारा अभिन्न हिस्सा है. सौभाग्य की बात है कि सॉफ्टवेयर एक ऐसा एरिया है जिसमें कोई बाधा नहीं है. इसलिए हमने तकनीकी रूप से संभव होते ही अपने कोविड ट्रेसिंग और ट्रैकिंग ऐप को ओपन सोर्स बना दिया.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उभरने के लिए वैक्सीनेशन एक उम्मीद है. हमनें शुरू से ही वैक्सीनेशन अभियान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा है. हम सभी को एकसाथ मिलकर आगे बढ़ना होगा.

यह भी पढ़ें:  संजय राउत का बयान, कहा- आमिर-किरण जैसा है शिवसेना-BJP का रिश्ता

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को एक परिवार मानती है. इस महामारी ने कई लोगों को इस दर्शन के मौलिक सत्य का एहसास कराया है. इसलिए, कोविड वैक्सैनेशन के लिए हमारा प्रौद्योगिकी मंच- जिसे हम CoWin कहते हैं, उसे ओपन सोर्स बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है.

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.