आ रहे पीएम मोदी, बरेली में दो दिन क्यों नहीं उड़ेंगी पतंग

द लीडर हिंदी: पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनज़र यूपी के ज़िला बरेली में आसमान पर पतंग भी परवाज़ नहीं कर सकेंगी. डीएम रविंद्र कुमार ने पीएम की आज जनसभा और कल रोड शो को देखते हुए ज़िले में नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित कर दिया है. मतलब यह कि प्रधानमंत्री के बरेली आने पर ज़मीन से लेकर आसमान तक पर पाबंदियां लागू रहेंगी. डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है. कि विशिष्ट महानुभाव को आतंकवादी संगठन, देश विरोधी ताक़तों से जीवन भय होने के साथ विभिन्न विरोधी राजनैतिक विचारधारा वाले समूहों से ग़ुब्बारों, ड्रोन, पतंग के ज़रिये विधि विरुद्ध विरोध की संभावना है. उसे देखते हुए पूरे ज़िले में दो दिन 25 और 26 अप्रैल को नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया जाता है.

एयरपोर्ट और त्रिशूल एयरबेस पर वही फ्लाइट लैंड, टेकऑफ होंगी, जो अनुसूचित हैं. शौक़िया पतंगे, ग़ुब्बारे, शादी-विवाह में वीडियो शूट करने को ड्रोन भी आसमान पर नहीं उड़ाए जा सकेंगे. अब अगर कोई आदेशों का उल्लंघन करता है तो प्रशासन और पुलिस उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी. पीएम मोदी की जनसभा आलमपुर जाफराबाद में है. वो आंवला और बदायूं के मतदाताओं को संदेश देंगे. दूसरे दिन राजेंद्रनगर इलाके में रोड शो करके बरेली के उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार के हक़ में माहौल बनाएंगे. इन दो दिन ज़िला हाई एलर्ट पर है.

पीएम की सिक्योरिटी बेहद टाइट रहेगी. पहले से ही रूट डायवर्ज़न लागू कर दिया गया है. जहां रोड शो होगा, वहां बेरिकेडिंग की जा रही है. 1.2 किमी. के रोड शो वाली सड़कों को चमकाया जा रहा है. कुछ टूटी सड़कों को बना दिया गया है. डिवाइडर सजाए जा रहे हैं. उजाले के लिए लाइटें ठीक की जा रही हैं.

नई लग रही हैं. रोड शो में पीएम के साथ सीएम योगी रहेंगे यह तय है और केसरिया रंग वाले रथ पर और कौन सवार होगा, यह उसी दिन दिखाई देगा. सरकारी मशाीनरी से लेकर भाजपा के बड़े-छोटे सभी नेता भी हरकत में हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भाजपा वाले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. सभी जीजान से तैयारियों में जुटे हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…