अपने देश के मुसलमानों की नहीं सुनते पीएम मोदी, अब तक क्यों नहीं हुई नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी : असदुद्दीन ओवैसी

0
323

द लीडर। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद नाराजगी जताई है. तो वहीं इस मामले में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, पीएम मोदी मुस्लिम देशों की तो सुनते हैं लेकिन अपने भारत देश के मुसलमानों की नहीं सुनते हैं.

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद इसको लेकर देश में विवाद बढ़ता गया. फिलहाल मोहम्मद पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है.

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा मुस्लिम समाज

लेकिन अभी भी यह मामला ठंडा नहीं पड़ा, एक के बाद एक नेता इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं. इसके साथ ही मुस्लिम नेता इसका विरोध करते हुए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: एसपी सिंह बघेल की फिसली जुबान : मच्छर से की आगरा जामा मस्जिद के अध्यक्ष की तुलना, जानें क्या कहा ?

 

ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

वहीं नबी की शान में गुस्ताखी के मामले में एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि, पीएम मोदी मुस्लिम देशों की तो सुनते हैं लेकिन अपने देश के मुसलमानों की बिल्कुल नहीं सुनते. ओवैसी ने कहा कि, पीएम मोदी ने भारत के मुसलमानों की बात न सुनकर मुस्लिम देशों की बात को ज्यादा तवज्जो दी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का नाम लिए बिना कहा कि, पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए दोनों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, 10 दिन तक नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

बता दें कि, मुस्लिम समाज नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है. नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी से देश में विरोधी तत्व सक्रिय हो गए हैं.

अपने देश के मुस्लिमों पर पीएम ने नहीं दिया ध्यान

असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन मुसलमानों पर ध्यान नहीं दिया जो इस देश के निवासी हैं. लेकिन जब बाहर के देशों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया तो भाजपा ने तुरंत कार्रवाई कर दी.

ओवैसी ने आगे बोलते हुए कहा कि, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर तब एक्शन क्यों नहीं लिया गया जब अपने देश के मुसलमान आवाज उठा रहे थे. मुस्लिम देशों ने जैसे ही पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी के मामले पर आपत्ति जताई. वैसे ही भाजपा ने कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया.

ओवैसी ने कहा कि, नेताओं को 6 से 8 महीने बाद पुनर्वास नहीं मिलना चाहिए. अगर आपको लगता है कि, उनके द्वारा किए गए ट्विटर पर भाषा गलत थी तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि, मामला दर्ज हो और वह गिरफ्तार करें. हमारे साथ तभी न्याय होगा.

अब तक क्यों नहीं की गई नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी

इसके साथ ही एआईएमआईएम सांसद का कहना है कि, अगर मैं पीएम मोदी के खिलाफ संसदीय शब्दों का इस्तेमाल करता हूं तो भाजपा कल सुबह से ही ओवैसी की गिरफ्तारी के लिए नारे लगाना शुरू कर देगी. लेकिन नूपुर शर्मा को बयान दिए 10 दिन बीत गए हैं. इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

उनका कहना है कि, नबी की शान में गुस्ताखी मुसलमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीप, जॉर्डन, बहरीन और लीबिया कतर, कुवैत, ईरान, सऊदी अरब, ओमान और अफगानिस्तान ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की आहत धार्मिक टिप्पणियों का मुद्दा उठाया है. इन देशों का कहना है कि, नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नूपुर शर्मा व उनके परिवार को उपलब्ध कराई सुरक्षा

बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा उपलब्ध करा दी है. नूपुर शर्मा ने 28 मई को साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी कि, उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है. जिसके बाद उनको सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई.

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर की टिप्पणी के बाद देश के साथ ही विदेशों में भी खलबली मची हुई है. पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग देश में तेजी से उठने लगी है.


यह भी पढ़ें:  दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिली 2.82 करोड़ की नकदी