बंगाल में बाढ़ का कहर, PM मोदी ने CM ममता से की बात, मदद का दिया आश्वासन

0
367

द लीडर हिंदी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बारिश और बाढ़ से कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के चलते दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के छह जिलों में आई बाढ़ की वजह से लगभग 2.5 लाख लोग विस्थापित हो गए. वहीं स्थिति को जानने के लिए पीएम मोदी ने सीएम ममता ने फोन पर बात की. और मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें:  दो हफ्तों में 12-18 साल के बच्चों के लिए इस वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी

पीएम मोदी ने सीएम ममता को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में बांधों से पानी छोड़े जाने से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम ममता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी.

राज्य में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

ममता बनर्जी ने डीवीसी के बांध से पानी छोड़ने की पीएम मोदी से शिकायत की. राज्य में लगातार बारिश की वजह से बने बाढ़ जैसे हालात का जायजा लेने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में बॉक्सर लवलीना ने जीता कांस्य, PM मोदी ने दी बधाई

पीएमओ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. इसके साथ ही मदद का आश्वासन देते हुए प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना भी की.

ये जिले भी हुए भारी बारिश से प्रभावित

बता दें कि, भारी बारिश के चलते बाढ़ से हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बंगाल, बिहार, यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के अलर्ट, जानिए अपने राज्य का अपडेट

हाल ही में ममता बनर्जी ने दिल्ली का दौरा किया था और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान ममता ने कोरोना वैक्सीन का मुद्दा उठाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here