Pilibhit News : प्रेमिका से मिलने लखीमपुर से पीलीभीत पहुंचे युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला पीलीभीत में एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे लखीमपुर के युवक को लड़की के परिजनों ने गोली मार दी है. लड़के के सीने में गोली लगी है. हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने इलाज़ के लिए उसे बरेली रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर, कठोर कार्रवाई की बात कही है. (Lakhimpur Young Man Shot Pilibhit)

घटना पीलीभीत ज़िलेे के दियोरिया कोतवाली इलाक़े के खरदाई की है. लखीमपुर के युवक और पीलीभीत के युवती के बीच प्रेम प्रसंग था. शुरुआती जानकारी में ये सामने आया है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था. रात के अंधरे में प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को गोली मारे जाने की बात सामने रही है.

सूचना पर पुलिस पहुंची तो घायल लड़के को ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां हालत में सुधार न होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया है. सीने में गोली लगने की वजह से लड़के की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. (Lakhimpur Young Man Shot Pilibhit)


इसे भी पढ़ें-दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्लाह ख़ान गिरफ़्तार, केजरीवाल की चुप्पी पर उठे चुभते सवाल


 

इस घटना को लेकर पीलीभीत पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि, युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है. दिवोरिया कलां के इंस्पेक्टर को घटना की जांच कर, दोषियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.

ये मामला पीलीभीत में चर्चा का विषय बना है. लड़की पक्ष की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं अाया है. ग्रामीणों के हवाले से लड़का और लड़की दोनों के परिवारों में पहले से रिश्तेदारी की जानकारी आ रही है. हालांकि पूरा मामला क्या है और लड़के को गोली किसने मारी है. पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही ये साफ़ हो पाएगा. (Lakhimpur Young Man Shot Pilibhit)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…