दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्लाह ख़ान गिरफ़्तार, केजरीवाल की चुप्पी पर उठे चुभते सवाल

0
229
AAP MLA Amanatullah Khan Arrested
सफ़ेद कुर्ते में अमानतुल्लाह ख़ान, साथ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. फ़ाइल फ़ोटो

द लीडर : दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष और ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP)के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान गिरफ़्तार हो गए हैं. एंट्री करप्शन ब्रांच (ACB)ने भ्रष्टाचार के आरोप में ये कार्रवाई की है. एसीबी ने शुक्रवार को ख़ान के घर पर छापा मारा था. उनके घर वालों और समर्थकों पर हमले का भी आरोप लगाया है. विधायक की बीवी शाफ़िया ख़ान ने इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए तलाशी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस दावे के साथ वीडियो में जांच टीम के अधिकारी ख़ुद कहते सुने जा रहे हैं कि उन्हें तलाशी के दौरान अमानतुल्ला ख़ान के घर कुछ भी नहीं मिला है. (AAP MLA Amanatullah Khan Arrested)

पंद्रह सितंबर को एनसीबी ने अमानतुल्लाह ख़ान को पूर्व में दर्ज दो मामलों में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. और इसके अगले दिन ही जांच टीम तलाशी के लिए उनके घर पहुंच गई. उस वक़्त अमानतुल्लाह ख़ान अपने दफ़्तर गए हुए थे. एनसीबी उनके समर्थक और कुछ और ठिकानों पर पड़ताल की है. साल 2018 से 2020 के दरम्यान वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन की हैसियत से उन पर कुछ संपत्तियों को अवैध तरीक़े से किराए पर उठाने और कुछ भर्तियों, ख़रीददारी को लेकर अनियमितता के आरोप हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में अमानतुल्लाह ख़ान पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में घर से कुछ नक़दी की बरामदग़ी, जांच टीम पर हमला और ऑर्म्स मिलने के भी दावे किए जा रहे हैं. जिस पर अमानतुल्लाह ख़ान की बीवी शाफ़िया ख़ान की कड़ी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, जांच के दौरान पुलिस अधिकारी ख़ुद कह रहे हैं कि घर से कुछ नहीं मिला. लेकिन फ़िर भी लोकतंत्र का चौथ स्तंभ कहलाने वाली मीडिया ग़लत ख़बर चलाकर लोगों को ग़ुमराह कर रही है. (AAP MLA Amanatullah Khan Arrested)


इसे भी पढ़ें-आला हज़रत का उर्स : कमिश्नर-आईजी की दरगाह प्रतिनिधि और अफ़सरों संग मीटिंग, क्या दिए निर्देश


 

अमानतुल्ला ख़ान पर कार्रवाई को लेकर जहां आप के कुछ नेताओं का रिएक्शन आया है. तो वरिष्ठ नेताओं की ख़ामोशी को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. मशहूर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने अमानतुल्लाह ख़ान का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा-”यही दावा मनीष सिसोदिया ने किया था. तो आप के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से दसियों पोस्ट हुए. प्रेस कांफ़्रेंस हुई और अरविंद ने लिखा. लेकिन नाम अमानतुल्लाह ख़ान है, तो सब ख़ामोश हैं. बचाव की ज़िम्मेदारी बस पत्नी की है.”

अमानतुल्लाह ख़ान की गिरफ़्तारी पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया का एक ट्वीट आया है. सिसोदिया ने कहा, ”पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया, लेकिन कोर्ट में उनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं हैं. मेरे घर पर रेड डाली कुछ नहीं मिला. फिर कैलाश गहलोत के ख़िलाफ़ एक जांच शुरू की और अब अमानतुल्लाह ख़ान को गिरफ़्तार किया है. आप के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है.” (AAP MLA Amanatullah Khan Arrested)

लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल के लिए पहचाने जाते हैं. सत्येंद्र जैन हों या डिप्टी सीएम मनीष सिसाेदिया-इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई पर मुखर होकर बोले भी हैं, तो अमानतुल्लाह ख़ान की गिरफ़्तारी पर अाख़िर क्यों ख़ामोशी इख़्तियार किए हैं. इसको लेकर कई लोग आप और केजरीवाल की पॉलिटिक्स पर सवाल उठा रहे है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)