द लीडर. सलमान ख़ान का वो हिट एंड रन केस आपको याद होगा, जब इस मशहूर अभिनेता की कार फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर चढ़ गई थी और उनमें एक को जान से हाथ धोना पड़ा था. उसी तरह के केस यूपी के ज़िला बरेली में लगातार हो रहे हैं. गुज़री रात ऐसी ही एक दुर्घटना हाफ़िज़गंज में हुई, जब नशे में धुत पिकप ड्राईवर ने मेन रोड पर खड़े 10 लोगों को रौंद दिया. इनमें तीन की हालत नाज़ुक है. ये सभी लोग घर जाने के लिए बस या दूसरे किसी वाहन के इंतज़ार में खड़े थे.
दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग, लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं
पिकप ड्राईवर ने इनसे पहले राजघाट पुल पर दो साइकिल पर आ रहे लोगों को टक्कर मारी. वहां से आगे आकर 10 लोगों को कुचल दिया. मोटर मैकेनिक की दुकान के बाहर खड़ी तीन मोटर साइकिल भी पिकप की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं. इतना करने के बाद पिकप थोड़ा आगे जाकर ख़ुद रुक गई. भागने की कोशिश पर ड्राईवर नशे की हालत में ज़मीन पर गिर गया. तब लोगों ने उसे पकड़कर अच्छी तरह से पीटा. पुलिस ने पहुंचकर लोगों से उसे छुड़ाया और थाने भेज दिया. इसके बाद मामूली तौर पर घायलों को पीएचसी और जिनकी हालत नाज़ुक थी, उन्हें बरेली के प्राइवेट अस्पतालों में ले आया गया.
तीन साल की सज़ा के बाद ज़मानत मिलने पर आज़म ख़ान बोले-आज इंसाफ़ का क़ायल हो गया
वैसे तो तीन लोग सीरियस थे लेकिन सेंथल के रहने वाले इंतख़ाब की हाल त ज़्यादा नाज़ुक है. पुलिस ने पिकप ड्राईवर के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. इससे पहले ऐसा ही हादसा फ़तेहगंज में हाईवे पर हुआ था. यहां तेज़ रफ़्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया था, जिनमें दो की मौत हो गई थी. बहेड़ी के गुड़वारा अड्डे पर भी तेज़ रफ़्तार कार ने दो लोगों की जान ले ली थी. जिस तरह से हादसे हो रहे हैं, उसमें लोगों को सचेत हो जाने की ज़रूरत है. कि पता नहीं कब कहां तेज़ रफ़्तार वाहन बेक़ाबू हो जाए.